कुदरा. प्रखंड क्षेत्र की पंचायतों में मंगलवार को कृषि विभाग द्वारा खरीफ जनकल्याण किसान चौपाल का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में खरीफ फसल को वैज्ञानिक तरीके से खेती करने की विभिन्न प्रकार की विधियां बतायी गयीं. इसमें बीज तैयार करने, बीजों के प्रभेद व सिंचाई के तरीके के साथ ही खर पतवार, नाशक दवाओं के प्रयोग के बारे में किसानों को बताया गया. वहीं, मोटे अनाज की खेती पर भी जोर दिया गया. किसान चौपाल पचपोखरी पंचायत के गोलऊडीह, मुजियां तथा मेउडा पंचायत के बड़कानीमडीहरा व डेरवा पंचायत के धनाढी गांव में आयोजित कर किसानों को खरीफ फसल की खेती करने के वैज्ञानिक टिप्स दिये गये. ताकि किसान पैदावार को बढाकर आत्मनिर्भर बनें. उक्त अवसर पर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक राहुल कुमार, कृषि समन्वयक बृजबिहारी सिंह, रणवीर सिंह, सहायक तकनीकी प्रबंधक मनीष कुमार, लेखापाल अजय पांडे, किसान सलाहकार रामेश्वर तिवारी, बबन सिंह समेत काफी संख्या में किसान मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है