अनदेखी: धीमी गति से चापाकलों की मरम्मत, 5000 चापाकल बंद पानी को तरसे लोग

भभुआ सदर: सूरज आग उगल रहा है. तपिश से शहर से लेकर ग्रामीण तबका परेशान है. गरमी से लोग घरों में उबल रहे हैं. बाहर का तो कहना ही क्या. ऐसे में जगह-जगह पेयजल की जरूरत की कमी लोगों के परेशानी को और बढ़ा रही है. लोक स्वास्थ्य प्रमंडल ने पेयजल के लिए चापाकल भी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 20, 2017 11:15 AM
भभुआ सदर: सूरज आग उगल रहा है. तपिश से शहर से लेकर ग्रामीण तबका परेशान है. गरमी से लोग घरों में उबल रहे हैं. बाहर का तो कहना ही क्या. ऐसे में जगह-जगह पेयजल की जरूरत की कमी लोगों के परेशानी को और बढ़ा रही है. लोक स्वास्थ्य प्रमंडल ने पेयजल के लिए चापाकल भी लगाया है. लेकिन, बंद पड़े चापाकलों के प्रति विभाग की सक्रियता सुस्त है. इसके चलते बंद पड़े चापाकलों की मरम्मत में तेजी नहीं आ पा रही है. बंद पड़े चापाकलों की मरम्मत कच्छप गति से चल रही है.

लोग परेशान हैं. विभागीय आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, जिले में 4600 से अधिक चापाकलों के बंद पड़े होने की शिकायत मिली है. वहीं शहर में भी लगभग दो हजार से अधिक चापाकल मरम्मत की सुस्त रफ्तार के चलते बेमरम्मत पड़े हुए हैं. लेकिन, अभी तक महज 616 चापाकलों की ही मरम्मत की जा सकी है. कैमूर के सदर प्रखंडों के एकौनी, डीहरमा, शुकुलपुरवा, चिताढ़ी, मदनपुरा समेत तमाड़, तमाढ़ी, मिरियां, कीर, बहेरा, बहुअन, कोरी, कमता, परसियां आदि गांवों में चापाकल तो विभाग द्वारा कई गाड़े गये हैं.

लेकिन, लोग पूछने पर बताते हैं कि गांव में चापाकल तो कई गाड़े गये हैं. लेकिन, सब बेमतलब के साबित हो रहे हैं. गली में लगे चापाकल कई माह से बंद पड़े हैं. इसकी सूचना विभाग को भी दे दी गयी है. लेकिन, सुनता कौन है. पूछताछ पर बताया जाता है कि मरम्मत टीम जायेगी. लेकिन, जब गरमी ही निकल जायेगी तो उन चापाकलों का औचित्य क्या रह जायेगा. गौरतलब है कि पानी कि किल्लत वाले पहाड़ी प्रखंड अधौरा के भी विभिन्न गांवों में डेढ़ सौ के करीब चापाकल बंद पड़े हैं. दुर्गावती प्रखंड में 418 तो मोहनिया में भी 653 चापाकल बंद पड़े हैं. हालांकि, विभागीय दावा है कि चापाकलों को यथाशीघ्र चालू कर लिया जायेगा.

मरम्मत कार्य में आयेगी तेजी
इस संबंध में पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता अनिश अफजल ने बताया कि चापाकल मरम्मत करने के लिए टीम लगी हुई है. 688 चापाकल चालू कर लिये गये हैं. शीघ्र सभी चापाकल चालू कर लिए जायेंगे. वैसे पेयजल के लिए आवश्यकतानुसार जलापूर्ति भी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version