सरकार किसी की भी हो, चाबी सपा के पास होगी

सरकार किसी की भी हो, चाबी सपा के पास होगी साथ है नीतू-1 नामक फोटो है. कैप्शन : लोगों से बातें करते सपा नेता रामचंद्र सिंह यादव व पार्टी की भभुआ उम्मीदवार नीतू सिंह यादव.भभुआ (कैमूर). समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र सिंह यादव व भभुआ विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी नीतू सिंह यादव भभुआ प्रखंड […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 13, 2015 8:29 PM

सरकार किसी की भी हो, चाबी सपा के पास होगी साथ है नीतू-1 नामक फोटो है. कैप्शन : लोगों से बातें करते सपा नेता रामचंद्र सिंह यादव व पार्टी की भभुआ उम्मीदवार नीतू सिंह यादव.भभुआ (कैमूर). समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र सिंह यादव व भभुआ विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी नीतू सिंह यादव भभुआ प्रखंड के सिकठी, कुंज,डुमरी, खैरा, रूप्पुर,शिवपुर, मरीचांव, मोकरी व बेतरी सहित दर्जनों गांवों का दौरा किया. उन्होंने गांववालों से खुल कर बातें कीं और पार्टी प्रत्याशी को समर्थन देने की अपील की. उन्होंने गांववालों से कहा कि बिहार में सरकार किसी की भी बने, सत्ता की चाबी सपा के पास होगी. सपा प्रत्याशी नीतू सिंह ने स्वयं को भभुआ की बहू बताते हुए कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि लोग अपना मत उन्हें ही देंगे. इस मौके पर भगवानपुर प्रखंड प्रमुख नसरत अंसारी, जिलाध्यक्ष जयशंकर बिहारी और अन्य कई लोग भी मौजूद थे. ‘भाजपा व महागंठबंधन, दोनों ने ठगा’साथ है – आलोक-1 नामक फोटो भीकैप्शन : चुनावी दौरे में गांववालों से मिलते सपा उम्मीदवार आलोक सिंह.चांद. चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार आलोक सिंह ने मंगलवार को चैनपुर व चांद प्रखंड के गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से अपनी पार्टी और उम्मीदवारी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि चैनपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता को महागंठबंधन और भाजपा, दोनों ने ही ठगा है. यहां की जनता आज भी बुनियादी सुविधाएं नहीं पाती है. लोग स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ ही शिक्षा से भी वंचित हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए लोग एक बार जरूर उनकी पार्टी को आजमाएं. उन्होंने कहा कि चैनपुर की जनता ने इस बार जात-पात से ऊपर उठ कर मतदान करने का निर्णय लिया है. इस दौरान उन्होंने कोईनी, बढ़ौना, नंदना, रामगढ़ व अन्य कई गांवों का दौरा किया.

Next Article

Exit mobile version