बगैर वैकेंसी के बहाल शिक्षकों को कर दिया एरियर भुगतान भी

भभुआ कार्यालय (कैमूर) : भगवानपुर प्रखंड में बिना रिक्त पदों के फर्जीवाड़ा कर योगदान कराये गये शिक्षकों को शिक्षा विभाग ने बगैर विभागीय आदेश के सिर्फ वेतन का ही भुगतान नहीं किया है, बल्कि इन शिक्षकों को लाखों रुपये के एरियर का भी भुगतान किया गया है. वहीं, प्रभात खबर ने जब और गहरायी से […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 17, 2018 5:21 AM

भभुआ कार्यालय (कैमूर) : भगवानपुर प्रखंड में बिना रिक्त पदों के फर्जीवाड़ा कर योगदान कराये गये शिक्षकों को शिक्षा विभाग ने बगैर विभागीय आदेश के सिर्फ वेतन का ही भुगतान नहीं किया है, बल्कि इन शिक्षकों को लाखों रुपये के एरियर का भी भुगतान किया गया है. वहीं, प्रभात खबर ने जब और गहरायी से मामले की पड़ताल की गयी, तो पता चला कि भगवानपुर प्रखंड में सिर्फ 20 शिक्षकों को ही नहीं, बल्कि 38 शिक्षकों को बगैर रिक्त पद के बहाल कर लिया गया. इन शिक्षकों को शिक्षा विभाग द्वारा वेतन व एरियर मिला कर लगभग 23 लाख रुपये से ज्यादा का भुगतान किया है.

गौरतलब है कि प्रभात खबर ने 15 अगस्त के अपने अंक में ”बगैर वैकेंसी के 20 शिक्षकों का कराया गया योगदान, हुआ वेतन भुगतान भी” शीर्षक से खबर प्रकाशित कर भगवानपुर प्रखंड में फर्जीवाड़ा कर बगैर रिक्त पद के ही शिक्षकों को योगदान कराये जाने एवं उन्हें वेतन भुगतान किये जाने के मामले का खुलासा किया था. इस खुलासे के बाद शिक्षा विभाग से लेकर प्रखंड नियोजन इकाई तक में हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गयी. इस फर्जीवाड़े को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है. शिक्षा विभाग से लेकर सड़क तक भगवानपुर प्रखंड में हुए फर्जीवाड़े की चर्चा अंदर ही अंदर चल रही थी. खास बात यह रही कि इस मामले के खुलासे के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी से
बगैर वैकेंसी के…
लेकर कर्मचारी तक सकते में हैं. इधर, डीएम डाॅ नवल किशोर चौधरी ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए भगवानपुर प्रखंड में बगैर रिक्त पद के शिक्षकों की हुई बहाली की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम का गठन किया है, जो उन्हें रिपोर्ट सौंपेगी. इस टीम में डीसीओ प्रभात कुमार झा व एसएफसी के जिला प्रबंधक को शामिल किया गया है. वहीं, डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि इस मामले में उक्त शिक्षकों के वेतन पर तत्काल रोक लगाते हुए उनसे वेतन वसूली की कार्रवाई की जाये. साथ ही डीईओ एवं डीपीओ स्थापना से पूरे मामले की विस्तृत जानकारी भी मांगी है.
इन शिक्षकों का भी बगैर रिक्त पद के कराया गया योगदान
शिक्षक – विद्यालय
रामअवध सिंह – उमवि रमावतपुर
रामरंजन सिंह – उमवि रमावतपुर
रौशनी कुमारी – उमवि ओरगांव
अनिल कुमार – उमवि ओरगांव
शारदा कुमारी – उमवि ओरगांव
जितेंद्र सिंह मौर्य – मवि दुल्लहपुर
सीताराम पाठक – मवि दुल्लहपुर
अरविंद कुमार सिंह- उमवि ओर्रा
निर्मल प्रसाद – उमवि ओर्रा
राजकेश्वर सिंह- उमवि ओर्रा
पूनम कुमारी – उमवि जैतपुरखुर्द
निर्मल प्रसाद – उमवि जैतपुरखुर्द
कुंवर सिंह – उमवि जैतपुर खुर्द
अंजुला कुमारी- उमवि बसंतपुर
सुनील कुमार – उमवि बसंतपुर
संजु कुमारी – उमवि कसेर
पिंकी कुमारी- उमवि कसेर
बसंती देवी – उमवि कसेर
हुसनआरा – उमवि पड़री पतलोइया
शेखर यादव – उमवि पड़री पतलोइया
फजलु रहमान खान- उमवि पड़री पतलोइया
राकेश कुमार वर्मा – उमवि पड़री पतलोइया
उदय भान राव- उमवि पिहरा
भगवानपुर में बिना रिक्त पद के फर्जीवाड़ा कर योगदान कराये गये शिक्षकों की संख्या 38 पहुंची
वेतन व एरियर मिला कर 23 लाख रुपये का कर दिया गया भुगतान
फर्जीवाड़ा का खुलासा होने के बाद डीएम ने लिया संज्ञान, दिया जांच का आदेश
डीईओ व डीपीओ को बगैर वैकेंसी के बहाल शिक्षकों के वेतन पर रोक लगा वसूली का दिया निर्देश
बाइक व ट्रैक्टर फूंके
नक्सलियों ने पर्चा छोड़ जमींदारों को दी धमकी
िपटाई के बाद भाग खड़े हुए काम में लगे मजदूर

Next Article

Exit mobile version