Bihar Politics: जीतनराम मांझी के बेटे को मिली Y-Plus श्रेणी की सुरक्षा, हाल ही में एनडीए में हुए थे शामिल

Bihar Politics: जीतनराम मांझी के बेटे डॉ संतोष सुमन मांझी को केंद्र सरकार के द्वारा Y-Plus श्रेणी की सुरक्षा दी गयी है. बता दें कि हाल ही में हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा (से) ने हाल ही में महागठबंधन का साथ छोड़कर एनडीए का दामन थामा था.

By Prabhat Khabar Print Desk | July 4, 2023 12:23 PM

Bihar Politics: जीतनराम मांझी के बेटे और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष सुमन मांझी को केंद्र सरकार के द्वारा Y-Plus श्रेणी की सुरक्षा दी गयी है. बता दें कि हाल ही में हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा (से) ने हाल ही में महागठबंधन का साथ छोड़कर एनडीए का दामन थामा था. ऐसे में संतोष मांझी की सुरक्षा बढ़ाने को राजनीतिक रुप में देखा जा रहा है. हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब किसी राजनेता को वाई-प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गयी है.

दस दिनों में तेजस्वी के सीएम बनने का किया था दावा

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष मांझी ने हाल में ही दावा किया था कि महाराष्ट्र के जैसे ही राष्ट्रीय जनता दल भी काम कर रही है. 5 से 10 दिन में खेला होगा और यह खेला राजद करेगा. तेजस्वी यादव 10 दिनों में मुख्यमंत्री बनेंगे.  उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विचलित हैं इसलिए अपने विधायकों से मिल रहे हैं. ढाई सालों में वह किसी से नहीं मिले और अब वह फोन कर बुला-बुलाकर सभी सांसदों और विधायकों से मिल रहे हैं.

खबर अपडेट हो रही है…

Also Read: नीतीश कुमार के अंदर कॉलेज के दिनों की वो टीस जानिए, जिसकी वजह से बिहार में लागू कर गए पूर्ण शराबबंदी..
जदयू में टूट पर ललन सिंह ने किया पलटवार

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पार्टी में टूट के दावे पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा और उसके नेता मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं. जदयू पूरी मजबूती के साथ खड़ा है. इनको जितना प्रयास करना है कर लें. ललन सिंह ने महाराष्ट्र में अजित पवार की टूट को लेकर प्रधानमंत्री पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने दो दिन पूर्व एनसीपी पर कई हजार करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया था. अब एनसीपी के कई विधायक भाजपा समर्थन से चल रही महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गये. उन्होंने कहा कि ऐसे में प्रधानमंत्री का बयान सुनकर आश्चर्य चकित हूं.

Next Article

Exit mobile version