बिहार: माले नेता के श्राद्ध भोज में शामिल अनेकों लोग हुए बीमार, अस्पताल में भर्ती, मचा कोहराम

बिहार में श्राद्ध कर्म के भोजन करने वाले सैंकडो लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए हैं. भाकपा-माले की केंद्रीय कमेटी के सदस्य रहे रामजतन शर्मा के निधन के बाद जहानाबाद जिला में उनके पैतृक गांव में श्राद्ध भोज किया गया. जिसमें शामिल सैंकड़ो लोग बीमार पड़ गए. जिसके बाद लोगों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.

By Prabhat Khabar | June 21, 2021 11:25 AM

बिहार में श्राद्ध कर्म के भोजन करने वाले सैंकडो लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए हैं. भाकपा-माले की केंद्रीय कमेटी के सदस्य रहे रामजतन शर्मा के निधन के बाद जहानाबाद जिला में उनके पैतृक गांव में श्राद्ध भोज किया गया. जिसमें शामिल सैंकड़ो लोग बीमार पड़ गए. जिसके बाद लोगों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.

मामला काको प्रखंड अंतर्गत पाली थाना क्षेत्र के अमरपुरा गांव का है. भोज खाने से सैकड़ों लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गये. फूड प्वाइजनिंग के शिकार लोग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित अगल-बगल के निजी नर्सिंग होम में इलाज करवा रहे हैं. वहीं कुछ लोगों को जहानाबाद के प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराये जाने की सूचना मिल रही है.

इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि अमरपुरा गांव में शुक्रवार को आयोजित ब्रह्मभोज में जिले के बड़े नेता सहित गांव एवं आसपास के गांवों के लोग काफी संख्या में शामिल हुए थे. ब्रह्मभेाज में शामिल हुए लोगों को अगले दिन अहले सुबह से बुखार, उल्टी एवं दस्त होने लगा जिसके बाद आसपास के गांव से शामिल हुए लोग और ब्राह्मणों के भी बीमार होने की खबर मिलने लगी. इसके बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया.

Also Read: Yoga Day 2021: पटना भाजपा कार्यालय में रविशंकर प्रसाद व डिप्टी सीएम समेत कई दिग्गजों ने किया योग, वर्चुअल माध्यम से जुड़े 1000 लोग

भोज में शामिल होने वालों में सैकड़ों लोगों, जिनमें कई बच्चे भी शामिल हैं, की तबीयत बिगड़ने के बाद परिजनों द्वारा पाली, काको सहित आसपास के अन्य अस्पतालों में इलाज के लिए एडमिट कराया गया. घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा एक स्वास्थ्य टीम को उक्त गांव में भेज दिया गया.

हालांकि वहां के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि मामले की गंभीरता को नहीं समझते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा केवल ओआरएस और पैरासिटामोल उपलब्ध करा कर मामले की गंभीरता को दरकिनार कर दिया गया, जिससे अन्य कई लोगों की तबीयत ज्यादा खराब हो गयी, जिन्हें इलाज के लिए काको तथा जहानाबाद ले जाना पड़ा. वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि कई लोगों के श्राद्ध खाने के बाद बीमार होने की सूचना मिली है. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version