पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट,प्राथमिकी दर्ज

पूर्व से चली आ रही विवाद को लेकर महेंदिया थाना क्षेत्र के बलिदाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी जिसमें दोनों पक्ष के कई लोग घायल हो गये.

By Prabhat Khabar | May 18, 2024 2:36 PM

कलेर. पूर्व से चली आ रही विवाद को लेकर महेंदिया थाना क्षेत्र के बलिदाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी जिसमें दोनों पक्ष के कई लोग घायल हो गये. वहीं दोनों पक्ष द्वारा एक दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पहली प्राथमिकी जितेंद्र कुमार द्वारा दर्ज कराया गया है जिसमें कहा गया है कि पूर्व से विवाद को लेकर मेरे गांव के ही भानु नट, उमरिया देवी, रवि नट, नारिना, नैना, गपु, राजकुमार, गौरव नट के द्वारा लाठी-डंडे से मारपीट की गई है जिसको लेकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जितेंद्र के द्वारा दिये आवेदन के बाद इन सभी के विरुद्ध महेंदिया थाना में कांड संख्या 102/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं दूसरी प्राथमिकी बलिदाद के भानु नट के द्वारा दर्ज कराई गई है जिसमें कहा गया है कि पूर्व के विवाद को लेकर जितेंद्र कुमार, सूर्यनाथ, दौलती देवी के द्वारा हमारे साथ मारपीट किया गया है जिसको लेकर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. भानु नट के द्वारा दिए आवेदन के बाद इन सभी के विरुद्ध महेंदिया थाना कांड संख्या 103/ 24 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है. इस बाबत थानाध्यक्ष राहुल अभिषेक ने बताया कि दर्ज मामले के बाद पुलिस जांच कर रही है और उचित कार्रवाई करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version