डीएवी स्कूल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

30 कंप्यूटरों सहित फर्नीचर जल कर हुए खाक जहानाबाद नगर : शहर में संचालित डीएवी पब्लिक स्कूल की सीनियर बिल्डिंग में मंगलवार की संध्या करीब छह बजे शॉट सर्किट के कारण आग लग गयी. आग स्कूल के कंप्यूटर रूम में लगी, जिसके कारण 30 कंप्यूटरों सहित फर्नीचर जल कर खाक हो गया. इस संबंध में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 29, 2017 4:46 AM

30 कंप्यूटरों सहित फर्नीचर जल कर हुए खाक

जहानाबाद नगर : शहर में संचालित डीएवी पब्लिक स्कूल की सीनियर बिल्डिंग में मंगलवार की संध्या करीब छह बजे शॉट सर्किट के कारण आग लग गयी. आग स्कूल के कंप्यूटर रूम में लगी, जिसके कारण 30 कंप्यूटरों सहित फर्नीचर जल कर खाक हो गया.
इस संबंध में विद्यालय के प्राचार्य एचएन झा ने बताया कि विद्यालय में तैनात गार्ड द्वारा उन्हें जानकारी दी गयी कि कंप्यूटर रूम में आग लग गयी है. विद्यालय कर्मियों द्वारा इसकी सूचना दमकल विभाग को भी दी गयी. मौके पर पहुंची दमकल गाड़ी तथा विद्यालय में मौजूद अग्निशमन उपकरणों की सहायता से आग पर काबू पाया गया. प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय में तैनात गार्ड की नजर जब कंप्यूटर रूम से निकल रहे धुएं पर पड़ी, तो उसके द्वारा इसकी जानकारी दी गयी.
समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, नहीं तो पूरा बिल्डिंग को आग अपनी चपेट में ले लेती. मालूम हो कि डीएवी स्कूल शहर का एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान है, जहां स्मार्ट क्लास के साथ ही कंप्यूटर की शिक्षा भी दी जाती है. इस
विद्यालय में जिले के हजारों छात्र शिक्षा ग्रहण करते हैं.

Next Article

Exit mobile version