कार्यशाला में एएसपी ने पुलिस अफसरों को दिया निर्देश

जहानाबाद : विकास भवन के सभाकक्ष में मंगलवार को जिले के पुलिस पदाधिकारियों की एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. एएसपी संजय कुमार सिंह ने आयोजित इस वर्कशॉप में पांच प्रमुख बिंदुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला और जिले के थानाध्यक्षों एवं ओपी प्रभारियों को कई महत्वपूर्ण टिप्स दिये. घंटों चली इस कार्यशाला में एएसपी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 29, 2017 4:45 AM

जहानाबाद : विकास भवन के सभाकक्ष में मंगलवार को जिले के पुलिस पदाधिकारियों की एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. एएसपी संजय कुमार सिंह ने आयोजित इस वर्कशॉप में पांच प्रमुख बिंदुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला और जिले के थानाध्यक्षों एवं ओपी प्रभारियों को कई महत्वपूर्ण टिप्स दिये. घंटों चली इस कार्यशाला में एएसपी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए थाने में दर्ज मामलों (कांडों) का अनुसंधान सही ढंग से करने और उसकी गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखने की नसीहत दी, ताकि आपराधिक मामलों में संलिप्त दोषियों को सजा मिल सके. कार्यशाला में जिले में साइबर क्राइम की हो रही घटनाओं पर विशेष रूप से चर्चा की गयी

और ऐसी घटनाओं पर नियंत्रण करने के सुझाव दिये गये. साइबर क्राइम के मामलों को कैसे डिटेक्ट किया जाये और उससे संबंधित डायरी कैसे लिखी जाये, इसकी विस्तृत जानकारी अधिकारियों को दी गयी. सभी थाने में नियुक्त किये गये सीडब्ल्यूपीओ को भी बच्चों से संबंधित मामलों के अनुसंधान में पारदर्शिता के साथ -साथ गुणवत्ता बरतने के सुझाव दिये. कार्यशाला की समाप्ति के बाद एएसपी ने बताया कि अनुसूचित जाति-जनजाति के मामले,पास्को एक्ट, महिलाओं पर अत्याचार से संबंधित अपराध की धाराओं में हुए परिवर्तन और इससे संबंधित नवीनतम धाराओं के बारे में भी पुलिस अधिकारियों को टिप्स दिये गये. जुबेनाइल कोर्ट के मामले का समाधान कैसे होता है, इसकी जानकारी थानाध्यक्षों और ओपी प्रभारियों को दी गयी, साथ ही निर्देशित किया गया कि उक्त सभी मामलों में भादवि की सुसंगत धाराओं का सही ढंग से उपयोग करें, ताकि अपराधियों को सजा मिल सके.

Next Article

Exit mobile version