शौचालय की खुली टंकी बनी कई हादसों का कारण

दो माह पूर्व टंकी में गिरा था कृष, बच गयी थी जान जहानाबाद, नगर : सदर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, लोदीपुर में बना शौचालय की खुला टंकी कई हादसों का कारण बन चुका है. प्राथमिक विद्यालय के आसपास के गांव के नन्हे -नन्हे बच्चे पढ़ने आते हैं, जो पढ़ाई के साथ ही विद्यालय में धमा-चौकड़ी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 18, 2017 12:07 AM

दो माह पूर्व टंकी में गिरा था कृष, बच गयी थी जान

जहानाबाद, नगर : सदर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, लोदीपुर में बना शौचालय की खुला टंकी कई हादसों का कारण बन चुका है. प्राथमिक विद्यालय के आसपास के गांव के नन्हे -नन्हे बच्चे पढ़ने आते हैं, जो पढ़ाई के साथ ही विद्यालय में धमा-चौकड़ी भी मचाते हैं. ऐसे में शौचालय की खुली टंकी कई बार घटना का कारण बन चुकी है. शुक्रवार को शौचालय की खुला टंकी में गिरने से हुई पांच वर्षीया छात्रा की मौत से पूर्व ही दो बार घटना हो चुकी है. दो माह पूर्व विद्यालय का ही एक छात्र कृष शौचालय की टंकी में गिर गया था. हालांकि टंकी में गिरते ही लोगों की नजर उस पर पड़ गयी थी, जिससे उसे तत्काल टंकी से निकाल बचा लिया गया था.
इससे पूर्व भी विद्यालय की एक छात्र शौचालय की टंकी में गिरा था, जिसे भी बचा लिया गया था. इन घटनाओं के बावजूद विद्यालय का प्रशासन का ध्यान शौचालय की खुली टंकी पर नहीं गया, जिसके कारण एक छात्रा को अपनी जान गंवानी पड़ी. हालांकि विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक दीपक कुमार की माने, तो आठ वर्ष पूर्व विद्यालय में शौचालय का निर्माण हुआ था. उस समय शौचालय की टंकी को ढंकने के लिए स्लैब का निर्माण भी कराया गया था. जिसे अज्ञात लोगों द्वारा चोरी कर ली गयी थी. राशि के अभाव में दुबारा टंकी का स्लैब नहीं बना और टंकी खुला ही रह गया. आठ वर्ष पूर्व शौचालय बना था लेकिन इसका उपयोग अब तक नहीं हुआ है. उनका यह भी कहना था कि टंकी खुला रहने के कारण वे अक्सर बच्चों को उधर जाने से मना करते थे लेकिन होनी को कौन टाल सकता है.

Next Article

Exit mobile version