जहानाबाद : सिपाही के खाते से उड़ाये 80 हजार रुपये

जहानाबाद : पटना की स्पेशल ब्रांच में तैनात सिपाही राजेश कुमार के खाते से मंगलवार को 80 हजार रुपये साइबर ठगों ने निकाल लिये, जब सिपाही के मोबाइल पर चार बार 20-20 हजार रुपये की निकासी का अलग-अलग मैसेज मिला तो देखकर वह सन्न रह गया. उक्त रकम की निकासी ठगों ने दो बार एटीएम […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 21, 2019 8:57 AM

जहानाबाद : पटना की स्पेशल ब्रांच में तैनात सिपाही राजेश कुमार के खाते से मंगलवार को 80 हजार रुपये साइबर ठगों ने निकाल लिये, जब सिपाही के मोबाइल पर चार बार 20-20 हजार रुपये की निकासी का अलग-अलग मैसेज मिला तो देखकर वह सन्न रह गया. उक्त रकम की निकासी ठगों ने दो बार एटीएम से निकालकर की है.

वहीं अन्य 40 हजार रुपये दो अलग-अलग लोगों के खाते में डालकर निकासी कर ली गयी. मामले की जानकारी अपने वरीय अधिकारियों को देते हुए वह तुरंत स्टेट बैंक जहानाबाद पहुंचा, जहां इसका खाता खुला था. उक्त सिपाही मसौढ़ी थाना क्षेत्र के मुरादचक बरनी का निवासी बताया जाता है, लेकिन उसने खाता जहानाबाद में ही खुलवा रखा था. जब पड़ताल करने बैंक पहुंचा तो पता चला कि मुंबई में बैठे साइबर ठगों ने उसके खाते से रुपयों की निकासी कर ली. आरक्षी ने नगर थाने में अज्ञात साइबर ठगों पर मुकदमा दर्ज कराया है.

Next Article

Exit mobile version