प्रधानमंत्री मोदी ने की किसानों से बात

जहानाबाद नगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नमो ऐप के जरिये जिले के किसानों से बात की. जिला मुख्यालय स्थित एनआईसी में किसानों से बात करते हुए पीएम ने कहा कि हमारी सरकार किसानों के प्रति समर्पित है. तय किया गया है कि 2022 तक देश के किसानों की आय दोगुनी करेंगे. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 21, 2018 4:29 AM

जहानाबाद नगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नमो ऐप के जरिये जिले के किसानों से बात की. जिला मुख्यालय स्थित एनआईसी में किसानों से बात करते हुए पीएम ने कहा कि हमारी सरकार किसानों के प्रति समर्पित है. तय किया गया है कि 2022 तक देश के किसानों की आय दोगुनी करेंगे. उन्होंने कहा कि कृषि के लिए बजट बढ़ाकर दो लाख 12 हजार करोड़ किया है. पीएम से बात करने के लिए जिले के दर्जनों किसान एनआईसी पहुंचे हुए थे. पीएम की बात सुन किसान काफी खुश दिख रहे थे.

कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से जिले में कई स्थानों पर किसानों से पीएम की बात करायी गयी. सेंटर के जिला प्रबंधक अपूर्व शंकर एवं मनोज तिवारी के नेतृत्व में विश्वमोहन कुमार, जयकरण आदि के साथ किसानों को पीएम की बात सुनायी गयी. इस दौरान कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक ने बताया कि कृषि सामग्री से लेकर फसल बीमा का काम भी कॉमन सर्विस सेंटर के सिंगल विंडो सिस्टम से हर पंचायत में शुरू होने जा रहा है.

कहा- किसानों की आय दोगुनी करना हमारा लक्ष्य

Next Article

Exit mobile version