बीबी कमाल की दरगाह का डीएम ने लिया जायजा

मध्य विद्यालय काको में आयोजित होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम जहानाबाद नगर : सूफी महोत्सव के सफल आयोजन हेतु डीएम मनोज कुमार सिंह द्वारा आज कार्यक्रम स्थल को मुआयना करते हुए संबंधित पदाधिकारियों का आवश्यक निर्देश दिया गया. डीएम काको प्रखंड अंतर्गत संगीत कार्यक्रम स्थल मध्य विद्यालय काको तथा बीबी कमाल के दरगाह का निरीक्षण किया. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 23, 2017 5:19 AM

मध्य विद्यालय काको में आयोजित होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम

जहानाबाद नगर : सूफी महोत्सव के सफल आयोजन हेतु डीएम मनोज कुमार सिंह द्वारा आज कार्यक्रम स्थल को मुआयना करते हुए संबंधित पदाधिकारियों का आवश्यक निर्देश दिया गया. डीएम काको प्रखंड अंतर्गत संगीत कार्यक्रम स्थल मध्य विद्यालय काको तथा बीबी कमाल के दरगाह का निरीक्षण किया. उन्होंने कार्यक्रम स्थल तथा बीबी कमाल के दरगाह के आसपास के स्थलों की साफ-सफाई तथा रंगरोगन इत्यादि कार्य कराने का निर्देश जिला अभियंता, जिला परिषद को दिया.
कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु होर्डिंग लगाने तथा महोत्सव से संबंधित प्रचार-प्रसार करने का निर्देश जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शंभूनाथ झा को दिया गया. इसी प्रकार दरगाह एवं महोत्सव स्थल पर पेयजल एवं शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता पीएचइडी को दिया गया. चादरपोशी की व्यवस्था करने हेतु प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा महफूज आलम को दिया गया. आमंत्रण पत्र की छपाई एवं वितरण तथा कलाकारों को मोमेंटो इत्यादि की व्यवस्था को निर्देश जिला नजारत उप समाहर्ता संजय सिंह को दिया गया. महोत्सव स्थल एवं उसके आसपास की विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु एसडीओ डॉ नवल किशोर चौधरी तथा प्रभारी पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा को निर्देश दिया गया. सूफी महोत्सव में कलाकारों के चयन की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी डीडीसी रामरूप प्रसाद की अध्यक्षता में गठित कमेटी को दिया गया. जिसमें डीटीओ, भमि सुधार उप समाहर्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी तथा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को शामिल किया गया है. इसी प्रकार सूफी महोत्सव को सफल आयोजन हेतु निविदा के संबंध में निर्णय लेने हेतु क्रय समिति कलाकारों से एग्रीमेंट हेतु समिति तथा कार्यों के सत्यापन हेतु समिति का गठन डीएम के द्वारा किया गया. महोत्सव के निरीक्षण हेतु डीएम के साथ एसडीओ डॉ नवल किशोर चौधरी, विशेष कार्य पदाधिकारी संजय सिंह, वरीय उप समाहर्ता सुधीर कुमार सिंहा, प्रभारी पदाधिकारी, जिला सामान्य शाखा महफूज आलम शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version