भेल्दी में जमीन विवाद में किशोर की हत्या

भेल्दी (अमनौर) : स्थानीय थाने के रामचक गांव में जमीन विवाद में पीट कर किशोर की हत्या कर दी गयी. मृतक विकास कुमार (17 वर्ष) इसी गांव के चुमन राय का पुत्र था. बताया जाता है कि दो पक्षों में गांव के ही एक जमीन को लेकर पहले से विवाद चला आ रहा था. सोमवार […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 5, 2017 5:52 AM

भेल्दी (अमनौर) : स्थानीय थाने के रामचक गांव में जमीन विवाद में पीट कर किशोर की हत्या कर दी गयी. मृतक विकास कुमार (17 वर्ष) इसी गांव के चुमन राय का पुत्र था. बताया जाता है कि दो पक्षों में गांव के ही एक जमीन को लेकर पहले से विवाद चला आ रहा था. सोमवार को एक पक्ष के लोग ट्रैक्टर से खेत को जोत रहे थे

तभी दूसरे पक्ष के लोग भी पहुंच गये. इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी. इस घटना में एक पक्ष के विकास कुमार और मुकेश कुमार को कुदाल से गहरा जख्म लग गया. ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए गड़खा पीएचसी लाया लेकिन दोनों की स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. पटना में इलाज के दौरान विकास की मौत हो गयी. वहीं, मुकेश की भी हालत चिंताजनक बतायी जा रही है. विकास की मौत की सूचना सुन कर मां बसंती देवी समेत घर के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस मामले में भेल्दी

भेल्दी में जमीन विवाद में…
पुलिस ने लालबाबू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को पटना से बयान आने का इंतजार है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. वहीं, दूसरे पक्ष के लालबाबू सिंह ने भी गड़खा में बयान दर्ज करा कर कहा है कि वह अपने खेत में काम कर रहे थे, तभी गांव के ही चार लोग आकर मारपीट करने लगे. मामले में चार लोगों को अभियुक्त बनाया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बयान के लिए पुलिस पदाधिकारी पटना जा चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version