चिकित्सक भगवान का दूसरा रूप : मुख्य प्रबंधक

चिकित्सक भगवान का दूसरा रूप होता है. हम सबों को हमेशा उनका सम्मान करना चाहिए. उक्त बातें एसबीआइ में मुख्य शाखा प्रबंधक चंदन ओमियार ने डाक्टर्स डे के अवसर पर उपस्थित चिकित्सकों व अन्य लोगों को संबोधित करते हुए कही.

By PANKAJ KUMAR SINGH | July 1, 2025 9:20 PM

झाझा. चिकित्सक भगवान का दूसरा रूप होता है. हम सबों को हमेशा उनका सम्मान करना चाहिए. उक्त बातें एसबीआइ में मुख्य शाखा प्रबंधक चंदन ओमियार ने डाक्टर्स डे के अवसर पर उपस्थित चिकित्सकों व अन्य लोगों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि चिकित्सक ही एक ऐसे लोग हैं. किसी भी परिस्थिति में सहयोग करने के लिए तत्पर रहते हैं. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व विधायक डॉ रविंद्र यादव, स्थानीय चिकित्सक डा अभय सिंह, डा रूपा सिंह, डा मनोज झा, शाखा प्रबंधक चंदन ओमियार समेत कई लोगों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. डॉ अभय सिंह, डॉ मनोज झा आदि ने कहा कि कोरोना महामारी हो या सामान्य परिस्थितियां, हर समय नि:स्वार्थ भाव से समाज की सेवा में हमलोग लगे रहते हैं. उपस्थित लोगों ने डाक्टर के सम्मान में अपने विचार रखे और तालियों की गड़गड़ाहट से उनका अभिनंदन किया. मौके पर पूर्व बैंक प्रबंधक बनारसी पासवान, बैंक अधिकारी मनोज कुमार, प्रकाश गुप्ता समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है