सघन वाहन जांच पर दिया जोर
प्रेक्षक ने दोनों चेक पोस्ट का लिया जायजा
चकाई. 11 नवंबर को होनेवाले चुनाव को लेकर व्यय प्रेक्षक वीरेंद्र सिंह डांडा लाव लश्कर के साथ शनिवार दोपहर चकाई पहुंचे. यहां उन्होंने निर्वाचन कार्य से जुड़े पदाधिकारियों से मंत्रणा की तथा बिहार-झारखंड की सीमा पर स्थित सरौन चेक पोस्ट और खोरीपानन एसएसटी चेक पोस्ट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने चेक पोस्ट का घूम-घूम कर मुआयना किया तथा सघन वाहन जांच पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि यह बिहार-झारखंड का सीमावर्ती एरिया है. ऐसे में विधानसभा चुनाव को लेकर अवैध राशि और शराब की सख्ती से जांच किये जाने की जरूरत है, ताकि किसी भी स्थिति में चुनाव को प्रभावित नहीं किया जा सके. इसके बाद उन्होंने चंद्रमंडीह में चल रहे एक प्रत्याशी की चुनावी जनसभा का भी निरीक्षण किया. बाद में उन्होंने चकाई सर्किट हाउस में प्रखंड निर्वाचन कार्य से जुड़े पदाधिकारियों और कर्मियों के साथ विधानसभा चुनाव को सफल और शांतिपूर्वक संपन्न कराये जाने को लेकर चर्चा की. प्रेक्षक के साथ चकाई अंचलाधिकारी राज किशोर शाह, प्रखंड मनरेगा पदाधिकारी अनुज सिन्हा, एसएसटी मजिस्ट्रेट अमित कुमार, पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
