नदी में नहाने गया युवक डूबा, तलाश जारी

मलयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलवडीया गांव स्थित आंजन नदी में नहाने के दौरान युवक डूब गया.

By Prabhat Khabar Print | May 18, 2024 2:02 PM

बरहट. मलयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलवडीया गांव स्थित आंजन नदी में नहाने के दौरान युवक डूब गया. लेकिन युवक का शव अभी नदी से बरामद नहीं किया जा सका है. वहीं लापता युवक की पहचान गांव के निवासी शुभम कुमार 17 वर्ष पिता धर्म दास के रूप में हुई है .युवक के पिता ने बताया कि गांव के अपने दोस्त सुशीत कुमार, कल्लू कुमार, सावन कुमार के साथ नदी में नहाने के लिए गया था. इस दौरान बालू उठाव से नदी में बड़े गड्ढे में वह अचानक चला गया. काफी देर तक जब युवक नदी से बाहर नहीं आया तो दोस्तों ने इसकी जानकारी घर जाकर परिजनों को दी. जानकारी मिलते ही परिजन आनन फानन में नदी पहुंचे और खोजबीन की. काफी देर तक नदी के खोजने के बाद जब कुछ पता नहीं चला तो स्थानीय तैराकों को घटना स्थल बुलाया गया. तकरीबन दो घंटे तक तैराकों के खोजबीन करने के बाद युवक का कुछ पता नहीं चला.अंत में इसकी सूचना स्थानीय मुखिया के कपिलदेव प्रसाद के द्वारा जिलाअधिकारी राकेश कुमार व मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार को दी गयी. सूचना पाकर मौके पर महेश प्रसाद अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गये. इधर, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. वहीं घटना स्थल पर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. खबर संप्रेषण तक युवक की खोजबीन जारी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार में बताया कि नदी में नहाने के दौरान युवक के डूबने की सूचना पाकर मौके पर गश्ती दल को भेजा गया. लापता युवक की खोजबीन जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version