घर से बुला कर टेंट मालिक की हत्या

सलैया जंगल से बरामद किया गया शव धारदार हथियार से गरदन पर किया गया है वार झाझा : नगर पंचायत के पुरानी बाजार निवासी गोविंद वरणवाल के शव को पुलिस ने सलैया जंगल से बरामद किया. गोविंद वरणवाल टेंट-पंडाल का व्यवसाय किया करता था. अपराधियों ने गोविंद को तेज धारदार हथियार से गरदन पर वार […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 18, 2017 1:33 AM

सलैया जंगल से बरामद किया गया शव

धारदार हथियार से गरदन पर किया गया है वार
झाझा : नगर पंचायत के पुरानी बाजार निवासी गोविंद वरणवाल के शव को पुलिस ने सलैया जंगल से बरामद किया. गोविंद वरणवाल टेंट-पंडाल का व्यवसाय किया करता था. अपराधियों ने गोविंद को तेज धारदार हथियार से गरदन पर वार कर उसकी हत्या कर दी है. घटना के बाबत मृतक का चचेरा भाई प्रमोद वरणवाल ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पैसे का हिसाब करने को बुलाया था : प्रमोद वरणवाल ने बताया कि बीते बुधवार की दोपहर 3:00 बजे गोविंद वरणवाल खाना खाने के लिए घर आया था. तभी उसके मोबाइल पर पुरानी बाजार निवासी संजीत वरणवाल का फोन आया कि तुम्हारा जो पैसे का हिसाब है उसे कर लो. अभी ही धमना रोड पर आ जाओ.
टेंट मालिक को…
संजीत के फोन पर गोविंद जाने के लिए तैयार हो गया. जल्दीबाजी में खाना खाकर अपनी बाइक से उसके पास गया. देर रात तक जब गोविंद घर नहीं आया तो हम लोगों ने उसके मोबाइल पर कॉल करना शुरू कर दिया. लेकिन लगातार उसका मोबाइल बंद मिला. हमलोगों ने अपने स्तर से खोजबीन की. लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला. गुरुवार की देर शाम को पुलिस को सूचना मिली की सलैयाटांड़ के पठारी इलाके में 32 वर्षीय युवक का शव पड़ा है. जब पुलिस शव को उठा कर लायी तो पहचान की गयी. मृतक की मां उमा देवी ने बताया कि दो वर्ष पूर्व कमिटी खोलने के नाम पर संजीत वरणवाल,
उसका भाई रंजीत वरणवाल व उसके आसनसोल निवासी बहनोई संतोष ठाकुर ने 12 लाख रुपये गोविंद से लिया था. लेकिन वह पैसा नहीं लौटा रहा था. 15 दिन पहले भी संजीत ने फोन कर गोविंद को पैसा का हिसाब करने बुलाया था. लेकिन वह नहीं गया था. इस बाबत थानाध्यक्ष चंदेश्वर पासवान ने बताया कि गोविंद की हत्या तेज धारदार हथियार से की गयी है. शव से दो सौ मीटर की दूरी पर उनकी बाइक पड़ी थी. उसका एक मोबाइल मिला जबकि दूसरा गायब है. हर एक बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए अपराधियों की धरपकड़ का प्रयास किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version