अगलगी में झुलसे मासूम भाई-बहनों की इलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत

बिदुपुर प्रखंड के नावानगर में बीते मंगलवार को खाना बनाने के दौरान रसोई गैस सिलेंडर में रिसाव से लगी आग में झुलसे एक ही परिवार के आठ लोगों में से दो बच्चों की मौत मंगलवार की रात इलाज के दौरान पीएमसीएच में हो गयी. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

By Prabhat Khabar | April 24, 2024 10:50 PM

बिदुपुर. बिदुपुर प्रखंड के नावानगर में बीते मंगलवार को खाना बनाने के दौरान रसोई गैस सिलेंडर में रिसाव से लगी आग में झुलसे एक ही परिवार के आठ लोगों में से दो बच्चों की मौत मंगलवार की रात इलाज के दौरान पीएमसीएच में हो गयी. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को बिदुपुर प्रखंड के नावानगर में बीते मंगलवार को नावानगर निवासी रंजीत साह के घर में खाना बनाने के रसोई गैस सिलेंडर में रिसाव की वजह से भीषण आग लग गयी थी. इस घटना में मनोज कुमार की पत्नी चंदा देवी, पुत्र सुधांशु कुमार, हिमांशु कुमार, संजीत कुमार की पत्नी सोनम देवी, संजीत कुमार की पुत्री लक्ष्मी कुमारी, पुत्र शिवा, स्वर्गीय महेश साह की पत्नी लीला देवी समेत आठ लोग बुरी तरह झुलस गये. मौके पर जुटे लोगों की मदद से सभी घायलों को पीएचसी ले जाया गया था. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था. सदर अस्पताल से घायलों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था. बताया जाता है कि पीएमसीएच में इलाज के दौरान संजीत साह की पुत्री लक्ष्मी कुमारी एवं पांच वर्षीय पुत्र शिवा की मौतह हो गयी. वहीं सोनम कुमारी की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है. पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सोनू पासवान ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को उचित आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version