शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग से डेढ़ दर्जन से अधिक घर राख

बलिगांव थाना क्षेत्र के गोविंदपुर बेला पंचायत के जयसिंहपुर गांव के वार्ड संख्या एक में बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग से 18 लोगों का घर समेत लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. हवा तेज होने के कारण जब तक लोग मौके पर जुटकर आग पर काबू पाने का प्रयास करते तबतक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था.

By Prabhat Khabar Print | May 16, 2024 11:15 PM

पातेपुर. बलिगांव थाना क्षेत्र के गोविंदपुर बेला पंचायत के जयसिंहपुर गांव के वार्ड संख्या एक में बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग से 18 लोगों का घर समेत लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. हवा तेज होने के कारण जब तक लोग मौके पर जुटकर आग पर काबू पाने का प्रयास करते तबतक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची दो फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम बलिगांव थाना क्षेत्र के जयसिंहपुर गांव के वार्ड संख्या एक निवासी भविक्षण साह के घर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. आग की उठती लपटे एवं धुआं देख काफी संख्या में लोग दौड़े लेकिन आग के प्रसार को देख सभी लोगों की हिम्मत जवाब दे गयी. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय मुखिया गरीबनाथ आलोक मौके पर पहुंच कर घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलते ही बलिगांव एवं पातेपुर थाना में तैनात दो फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गयी. बताया गया कि हवा तेज होने के कारण आग का प्रसार काफी तेजी से हाेने लगा जिससे फायर कर्मियों को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. स्थानीय मुखिया गरीबनाथ आलोक ने बताया कि बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण सबसे पहले भविक्षण साह के घर में आग लग गयी. अगलगी का शोर सुन कर जबतक लोग मौके पर जुटे आग ने विकराल रूप धारण कर अगल बगल के राजू मल्लिक, रेणु देवी, भूषण कुमार, अशोक पासवान, महेंद्र पासवान, पुकार साह, विश्वनाथ पासवान, कमल महतो, मनोज साह, राजकुमार साह, विनोद साह समेत डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों का घर समेत घर में रखा अनाज, पशुचारा, बक्सा-पेटी, आभूषण, नगद रुपये, बाइक, कपड़ा, बर्तन समेत लाखों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गयी. बताया गया कि आग का प्रसार इतनी तेजी से हुआ कि चाहकर भी लोग घर का सामान नहीं बचा सके. सिलेंडर ब्लास्ट हाेने के कारण तेजी से फैला आग स्थानीय लोगों ने बताया कि अगलगी के दौरान दो रसोई गैस सिलेंडर में ब्लास्ट कर गया. जिससे आग बुझाने में जुटे लोगों में अफरा तफरी मच गयी. जिससे लोग आग बुझाने से पीछे हट गए. बताया गया कि थोड़ी देर पर ही दो सिलेंडर के फटने से काफी तेजी से आग फैल गया. हालांकि मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्परता दिखाते हुए ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया. स्थानीय मुखिया ने घटना की सूचना पातेपुर सीओ प्रभात कुमार को दी. सूचना मिलने पर सीओ ने तत्काल राजस्व कर्मचारी को मौके पर भेज कर भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. अग्निपीड़ितों को उपलब्ध कराई जाएगी राहत सामग्री बलिगांव थाना क्षेत्र के विजयपुरा गांव में भीषण अगलगी की सूचना मिली है. स्थानीय राजस्व कर्मचारी को मौके पर भेज कर भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद सभी पीड़ित परिवारों को सरकारी आपदा राहत कोष से दी जाने वाली सहायता राशि एवं तिरपाल आदि उपलब्ध कराई जाएगी. फिलहाल स्थानीय मुखिया को कहकर पीड़ित परिवारों को सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. प्रभात कुमार, सीओ, पातेपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version