Hajipur News : नौ वर्षीय बच्ची के साथ दरिंदगी, सोयी अवस्था में उठा अपराधियों ने किया दुष्कर्म

Hajipur News : पटेढ़ी बेलसर. बेलसर थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की देर रात एक नौ वर्षीय छात्रा के साथ दरिंदगी की हदें पार कर दी गयीं.

By GURUDUTT NATH | August 12, 2025 10:54 PM

पटेढ़ी बेलसर. बेलसर थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की देर रात एक नौ वर्षीय छात्रा के साथ दरिंदगी की हदें पार कर दी गयीं. अपराधियों ने पांचवीं कक्षा की छात्रा को घर में सोई अवस्था से उठा कर सुनसान चौर में ले जाकर दुष्कर्म किया. घटना के बाद मासूम खून से लथपथ अर्धबेहोशी की हालत में पायी गयी. इस हैवानियत ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है.

पीड़िता अपनी मां-पिता और बहनों के साथ एक ही बिस्तर पर लेटी थी

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात छात्रा के घर में उसकी छोटी बहन का जन्मदिन मनाया गया था. बर्थडे सेलिब्रेशन के बाद सभी सदस्य सो गये. पीड़िता अपनी मां-पिता और बहनों के साथ अपने फूस की झोंपड़ी में एक ही बिस्तर पर लेटी थी. रात करीब डेढ़ बजे मां की नींद खुली, तो उन्होंने देखा कि बेटी बिस्तर पर नहीं है. घबराकर परिजनों ने घर और आसपास खोजबीन शुरू की. इसी दौरान जब परिजनों ने बच्ची का नाम लेकर पुकारा, तो घर से पूरब करीब 500 मीटर की दूरी पर सुनसान चौर की ओर से उसकी कराहने की आवाज सुनाई दी. परिवार के लोग वहां पहुंचे तो नजारा दिल दहला देने वाला था. मासूम खून से लथपथ थी, कपड़े सने हुए थे और उसके प्राइवेट पार्ट से लगातार ब्लीडिंग हो रही थी. बच्ची अर्धबेहोशी की हालत में थी और घर लाते ही वह बेहोश हो गई. परिजनों ने तुरंत ग्रामीण चिकित्सक से उसका प्राथमिक उपचार कराया और बेलसर थाना पुलिस को सूचना दी.

चिकित्सकों ने सदर अस्पताल किया रेफर

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अनुरंजन कुमार, अवर निरीक्षक रचयिता भारती पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़िता को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलसर में भर्ती कराया. वहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया. डॉक्टरों के अनुसार, बच्ची के शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी मिले हैं और वह मानसिक आघात की स्थिति में है. जब-जब उसे होश आता है, वह दर्द और डर से लगातार चिल्लाने लगती है.

सदर एसडीपीओ लालगंज-2 ने की मामले की जांच

घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ लालगंज-2 गोपाल मंडल भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. वहीं, एसडीपीओ ने पीड़िता के पिता से विस्तृत जानकारी ली और घटना से जुड़े हर पहलू पर बारीकी से पूछताछ की. इस रदात से पूरे गांव में आक्रोश फैल गया है. पुलिस जांच में हर संभावित सुराग को खंगाला रही है.

आरोपित की गिरफ्तारी के लिए जुटाये जा रहे साक्ष्य

थानाध्यक्ष अनुरंजन कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तारी के लिए कई तरह के वैज्ञानिक पहलू से साक्ष्य को जुटाई जा रही है. सदर 02 एसडीपीओ ने बताया कि नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म की वारदात हुई है. बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वारदात वाली जगह से पुलिस ने मिट्टी पर गिरे बल्ड का सैंपल एकत्रित कर जांच के लिए फोरेंसिक लैब में भेजा गया है. पुलिस वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान में जुटी है. मौके पर एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है