Bihar crime news हाजीपुर में ज्वेलरी दुकान से एक करोड़ के आभूषण व आठ लाख नकद की लूट

Bihar crime news हाजीपुर शहर में शनिवार की शाम बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर एक ज्वेलरी दुकान से लगभग एक करोड़ रुपये के आभूषण व लगभग आठ लाख कैश लूट लिये. लूट की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गयी.

By Prabhat Khabar Print Desk | October 23, 2021 11:04 PM

हाजीपुर. हाजीपुर शहर में शनिवार की शाम बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर एक ज्वेलरी दुकान से लगभग एक करोड़ रुपये के आभूषण व लगभग आठ लाख कैश लूट लिये. लूट की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गयी. एसपी, एसडीपीओ व नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने नाकेबंदी कर छापेमारी शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के अति व्यस्त इलाके अनवरपुर चौक स्थित आदित्य ज्वेलर्स से नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर नकद समेत करोड़ों रुपये का आभूषण लूट लिया. लूट की घटना के बाद अपराधी वहां से यादव चौक की ओर भाग निकले. घटना के संबंध में दुकानदार अमित कुमार ने बताया कि लगभग 7:15 बजे एक-एक कर तीन नकाबपोश अपराधी दुकान के अंदर घुसे और सभी को गन प्वाइंट पर ले लिया. दुकान के कैश काउंटर से लगभग आठ से नौ लाख रुपये नकद व लगभग एक करोड़ रुपये की ज्वेलरी लूट ली. अपराधियों ने दुकान में बैठे दो ग्राहकों के मोबाइल व चेन भी ले लिये.

ज्वेलरी व कैश लूट के बाद भागते समय अपराधी दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी लेकर भाग निकले. दुकानदार के अनुसार अपराधियों ने लगभग 15 मिनट तक दुकान के अंदर लूटपाट की. अपराधियों के भागने के बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही एसपी मनीष, एसडीपीओ राघव दयाल व नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. एसपी ने दुकानदार से पूरी घटना की जानकारी ली. इस संबंध में एसपी ने बताया कि ज्वेलरी दुकान में तीन अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है. शहर की नाकेबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version