शादी की सालगिरह मनाने मायके जा रहीं पैक्स अध्यक्ष की कार दुर्घटना में मौत,पिता-पुत्र घायल

गोपालगंज से छपरा अपने मायके में शादी की सालगिरह मनाने जा रही पैक्स अध्यक्ष की कार बाइक सवार को बचाने में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में पैक्स अध्यक्ष इंदु देवी की मौत हो गयी, जबकि पिता-पुत्र घायल हो गये.

By Prabhat Khabar Print | May 18, 2024 2:36 PM

बरौली. गोपालगंज से छपरा अपने मायके में शादी की सालगिरह मनाने जा रही पैक्स अध्यक्ष की कार बाइक सवार को बचाने में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में पैक्स अध्यक्ष इंदु देवी की मौत हो गयी, जबकि पिता-पुत्र घायल हो गये. ये हादसा सारण के तरैया थाना क्षेत्र में हुआ. मृत पैक्स अध्यक्ष इंदु देवी थीं, जो बरौली प्रखंड की कल्याणपुर पंचायत में पैक्स अध्यक्ष थीं. वहीं, कार हादसे में उनके पति पूर्व पैक्स अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह व बेटा पीयूष कुमार सिंह भी घायल हो गये. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. परिजनों के अनुसार पैक्स अध्यक्ष इंदु देवी व मनोज कुमार सिंह की शादी की सालगिरह थी. शुक्रवार को इंदु देवी अपने पति व बेटे के साथ मायके सारण के अमनौर के पास सरेया रत्नाकर गांव में जा रही थी. अभी उनकी कार तरैया पहुंची थी, तभी एक बाइक सवार को बचाने में कार अनियंत्रित हो गयी और सड़क किनारे पलट गयी. पैक्स अध्यक्ष ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं, पिता-पुत्र भी घायल हो गये. कार को बेटा पीयूष कुमार चला रहा था. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी लोगों को परिजनों के सहयोग से स्थानीय अस्पताल लेकर गयी. जख्मी पिता-पुत्र काे प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को गोपालगंज सदर अस्पताल लाया गया. वहां डाॅक्टरों ने इंदु देवी को मृत घोषित कर दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल गोपालगंज में हो रहा था. वहीं, हादसे की खबर मिलते ही जनप्रतिनिधियों में शोक की लहर दौड़ गयी. घटना की सूचना पर सदर अस्पताल में कई जनप्रतिनिधि पहुंच गये और जख्मी पिता-पुत्र का बेहतर इलाज कराने में जुट गये. वहीं कल्याणपुर में पैक्स अध्यक्ष की मौत की खबर जैसे ही नधना तथा कल्याणपुर पहुंची, लोगों में शोक की लहर दौड़ गयी. जिसने भी खबर सुनी, उसने दुख जताया. हालांकि मनोज सिंह के बड़े भाई पूर्व मुखिया मदन सिंह और उनके बेटे सहित सभी लोग अस्पताल में थे, इसलिए उनका घर बंद था. वहीं पूर्व पैक्स अध्यक्ष केबी सिंह तथा अन्य समाजसेवियों ने पीड़ित परिवार के साथ अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version