शराबबंदी से गरीबों की बदल रही तस्वीर : पप्पू

हथुआ : कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र की 40 पंचायतों का दौरा कर लोगों की समस्याओं का समाधान किया जायेगा. वृद्धावस्था पेंशन, राशन कार्ड आदि की समस्याओं को दूर किया जायेगा. प्रखंड से लेकर पंचायत तक की सभी समस्याओं को लेकर 12 जनवरी के बाद क्षेत्र का दौरा किया जायेगा. एक दिन में दो पंचायतों का दौरा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 7, 2020 2:27 AM

हथुआ : कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र की 40 पंचायतों का दौरा कर लोगों की समस्याओं का समाधान किया जायेगा. वृद्धावस्था पेंशन, राशन कार्ड आदि की समस्याओं को दूर किया जायेगा.

प्रखंड से लेकर पंचायत तक की सभी समस्याओं को लेकर 12 जनवरी के बाद क्षेत्र का दौरा किया जायेगा. एक दिन में दो पंचायतों का दौरा कर समस्याओं का निराकरण किया जायेगा. उक्त बातें कुचायकोट विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय व जिप अध्यक्ष मुकेश पांडेय ने सम्मान समारोह के दौरान कहीं.
अनुमंडल मुख्यालय के समीप पेट्रोल पंप पर आयोजित महिला, बुजुर्ग, युवा व बच्चे सम्मान समारोह में विधायक ने कहा कि प्रदेश के मुखिया नीतीश कुमार ने पूर्ण शराबबंदी लागू कर बिहार में खुशहाली ला दी. गरीब, मजदूर आदि जो रुपये शराब पीने में खर्च करते थे आज उन रुपये से उनके घर में अच्छा भोजन बन रहा है. बच्चे स्कूल जा रहे हैं. सम्मान समारोह में रविवार को बंगाल खाड़, सिरिसिया, रामपुर खरेया, सासामुसा पंचायत के नौ हजार से अधिक महिला, युवा वोटरों को शाल, साड़ी, कॉपी, कलम देकर सम्मानित किया गया.
मौके पर बाबूलाल महतो, किस्मत अली, किशोर सिंह, सुरेंद्र पांडेय, गोरख सिंह, नीलकमल चौबे, सुनील चौरसिया, मृत्युंजय सिंह, झुना दुबे, धनु पांडेय, वशिष्ठ वीन, प्रिंस सिंह, अवधेश बैठा, सुरेश राय, जितेंद्र चौबे, धर्मेंद्र ओझा, कुंदन गुप्ता, फातमा खातून, मुन्ना पासवान, अंतिय कुमार, तेजबहादुर सिंह, राजेश प्रसाद, मुन्ना मिश्र, धर्मेंद्र पटेल आदि थे. वहीं मंच संचालन राजन मिश्रा व फारूक अंसारी ने किया. मुखिया धर्मेंद्र मिश्रा, किशोर सिंह, पूर्व मुखिया नारद चौबे, अनिल यादव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version