कटेया में स्कूल बस से कुचल कर बच्ची की मौत

कटेया : कटेया थाने के नदही गांव के पास मंगलवार की देर शाम स्कूल बस ने चार साल की बच्ची को कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक बच्ची रामानंद भगत की पुत्री परी कुमारी बतायी गयी है. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने बस को पकड़ लिया. परिजनों ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2019 6:52 AM

कटेया : कटेया थाने के नदही गांव के पास मंगलवार की देर शाम स्कूल बस ने चार साल की बच्ची को कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक बच्ची रामानंद भगत की पुत्री परी कुमारी बतायी गयी है. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने बस को पकड़ लिया. परिजनों ने बताया कि स्कूल बस कटेया से भोरे की तरफ जा रही थी.

इसी दौरान यह हादसा हुआ. परिजनों के मुताबिक पड़ोसी विश्वनाथ भगत के यहां बरात आयी थी. बच्ची शादी में जा रही थी. इसी दौरान एक स्कूल बस ने उसे कुचल दिया. आसपास के लोगों ने बच्ची को रेफरल अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गयी.
समाचार लिखे जाने तक मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी. स्थानीय लोगों का कहना था कि स्कूल बस की ओर से उचित मुआवजा मिलने पर मामले को सुलझा लिया जायेगा. मुआवजा नहीं मिलने की स्थिति में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. वहीं पुलिस ने घटना के बाद मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी.