शिक्षक की पत्नी व बेटे की पहले ही हो चुकी है मौत, परिवार में सिर्फ बेटी बची
गोपालगंज : सदर प्रखंड के बसडिला गांव में इस शिक्षक परिवार की अजीब कहानी है. चार साल पहले बलिराम यादव ने अपने इकलौते जवान बेटे को खो दिया. हार्ड अटैक से बेटे की मौत हो गयी. बेटे की मौत के बाद बहू ने परिवार का साथ छोड़ दिया. उसने एक बच्चे को जन्म देने के […]
गोपालगंज : सदर प्रखंड के बसडिला गांव में इस शिक्षक परिवार की अजीब कहानी है. चार साल पहले बलिराम यादव ने अपने इकलौते जवान बेटे को खो दिया. हार्ड अटैक से बेटे की मौत हो गयी. बेटे की मौत के बाद बहू ने परिवार का साथ छोड़ दिया. उसने एक बच्चे को जन्म देने के बाद दूसरी शादी कर ली. इस सदमे से परिवार पूरी तरह से उबर नहीं सका था कि इसी बीच छह माह पूर्व शिक्षक की पत्नी ने हार्ड अटैक से दम तोड़ दिया.
अब परिवार में बची शिक्षक की इकलौती बेटी स्नातक की पढ़ाई करने के साथ भाई के मासूम बेटे का पालन-पोषण करने की जिम्मेदारी उठा ली. इधर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमवा मौजम में प्रधानाध्यापक पद की जिम्मेदारी निभाने के साथ-साथ पिता ने बेटी के हाथ पीले करने के लिए तैयारी शुरू कर दी. उधर, होनी को कुछ और ही मंजूर था. घर से स्कूल जाने के दौरान अनियंत्रित ट्रक ने शिक्षक को कुचल दिया. अब परिवार में उनकी बेटी व मासूम नाती रह गया है.
24 घंटे में तीन लोगों की गयी जान
जिले में पिछले 24 घंटे में सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गयी. सोमवार को नगर थाने के चौराव गांव के पास एनएच 85 पर ट्रक से कुचलकर बाइक सवार वृंदावन गांव निवासी विश्वनाथ सिंह की मौत हो गयी.
इसके बाद देर रात में कुचायकोट के ढोढवलिया गांव के पास एनएच 28 पर कमांडर जीप पलटने से एक युवक की मौत हो गयी. इस घटना के बाद मंगलवार की सुबह नगर थाने के चैनपट्टी गांव के पास एनएच 28 पर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार प्रधानाध्यापक बलिराम यादव की मौत हो गयी.
