डीएम-एसपी ने खादी खरीद कर छूट का किया शुभारंभ

गोपालगंज : गांधीजी की 150वीं जयंती पर खादी ग्रामोद्योग संघ के कॉलेज रोड स्थित परिसर में आयोजित कार्यक्रम में डीएम अरशद अजीज व एसपी मनोज तिवारी अधिकारियों के साथ पहुंचे. खादी वस्त्रों पर छूट के अवसर पर कार्यक्रम का उद्घाटन करने के साथ ही गांधी जी के तैल चित्र पर सूत का माला पहनाकर शीश […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 3, 2019 12:53 AM

गोपालगंज : गांधीजी की 150वीं जयंती पर खादी ग्रामोद्योग संघ के कॉलेज रोड स्थित परिसर में आयोजित कार्यक्रम में डीएम अरशद अजीज व एसपी मनोज तिवारी अधिकारियों के साथ पहुंचे. खादी वस्त्रों पर छूट के अवसर पर कार्यक्रम का उद्घाटन करने के साथ ही गांधी जी के तैल चित्र पर सूत का माला पहनाकर शीश नवाया. डीएम ने खादी वस्त्र खरीदकर 20 फीसदी छूट का शुभारंभ करते हुए कहा कि खादी वस्त्र गांधीजी की विचारधारा है.

इसे और बेहतर करने की जरूरत है. डीएम व एसपी ने खादी के प्रोडक्शन, सत्तू, बेसन, मसाला उद्योग का अवलोकन करते हुए निर्देश दिया कि सरसों तेल बनाने का कार्य शुरू करें. बाजार होने वाली मिलावट से निजात दिलाने के लिए खादी ग्रामोद्योग का सरसों तेल लोगों के बीच ब्रांड बनेगा. डीएम ने कहा कि खादी का कलेवर बदलने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा.
इस दौरान प्रधान कार्यालय के परिसर में महोगनी के पांच पौधे का रोपण किया गया. इस मौके पर एसडीओ उपेंद्र कुमार पाल, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी शम्श जावेद, ओएसडी राकेश कुमार, नगर पर्षद के इओ सुनील कुमार, सीओ विजय सिंह, पत्रकार राकेश सिंह, खादी ग्रामोद्योग संघ के अध्यक्ष सुदर्शन चौबे, मंत्री अनुज सिंह, भोला प्रसाद, अनिल सिंह, राकेश वर्मा, राजेश प्रसाद, ब्रजभूषण सिंह, विकेश सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version