जीवित्पुत्रिका पर्व को लेकर जेल में बंदी 42 महिलाओं ने व्रत रखा

गोपालगंज/थावे : बिहार के गोपालगंज के थावे में स्थानीय प्रखंड के शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जीवित्पुत्रिका पर्व को लेकर महिलाओं ने अपने संतानों की लंबी उम्र को लेकर शनिवार को नहाए खाए के साथ व्रत शुरू की. रविवार को महिलाएं जीवित्पुत्रिका पर्व को लेकर निर्जला व्रत रखेगी. जो अपने अपने संतानों की लंबी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 21, 2019 5:58 PM

गोपालगंज/थावे : बिहार के गोपालगंज के थावे में स्थानीय प्रखंड के शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जीवित्पुत्रिका पर्व को लेकर महिलाओं ने अपने संतानों की लंबी उम्र को लेकर शनिवार को नहाए खाए के साथ व्रत शुरू की. रविवार को महिलाएं जीवित्पुत्रिका पर्व को लेकर निर्जला व्रत रखेगी. जो अपने अपने संतानों की लंबी उम्र कामना करेगी. वहीं चनावे मंडल कारा में जीवित्पुत्रिका पर्व 42 महिला बंदियों द्वारा हर्षउल्लास के साथ जीवित्पुत्रिका व्रत किया जा रहा है.

जेल अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि इसमें मुस्लिम महिलाएं भी शामिल है।जो व्रत कर रही है. व्रीतियों के लिए कारा प्रशासन के द्वारा व्रती महिलाओं को फल, दूध, प्रसाद, पूजन सामग्री, एवमं श्रृंगार का सामान उपलब्ध कराया गया है. वही थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि व्रती महिलाओं को रविवार की इटवा पुल पर नहाने को लेकर पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी है.

Next Article

Exit mobile version