मोतिहारी की नर्तकी की सिधवलिया में हत्या

सिधवलिया : सिधवलिया थाना क्षेत्र के स्टेशन चौक के पास सोमवार की सुबह नर्तकी का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. नर्तकी के शरीर पर कई जगह गहरे जख्म के निशान मिले हैं, जिससे हत्या करने की आशंका जतायी जा रही है. मृतक की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाना क्षेत्र के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 25, 2019 4:51 AM

सिधवलिया : सिधवलिया थाना क्षेत्र के स्टेशन चौक के पास सोमवार की सुबह नर्तकी का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. नर्तकी के शरीर पर कई जगह गहरे जख्म के निशान मिले हैं, जिससे हत्या करने की आशंका जतायी जा रही है. मृतक की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाना क्षेत्र के राजापुर निवासी मंजीत यादव की पत्नी गायत्री देवी के रूप में की गयी है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नर्तकी का शव कमरे में पड़ा था. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका की पहचान कर परिजनों को जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक पूर्वी चंपारण जिले की रहनेवाली नर्तकी यहां किराये का कमरा लेकर शादी समारोह या अन्य कार्यक्रमों में जाती थी. वहीं स्थानीय लोगों की मानें तो नर्तकी रविवार की शाम में घर से किसी कार्यक्रम में जाने के लिए निकली थी, लेकिन देर रात तक नहीं पहुंच सकी.
सुबह में घायल अवस्था में देखकर आसपास के लोग उसके कमरे तक पहुंचे तो वह मृत पायी गयी. वहीं मृतका के तीन छोटे-छोटे बच्चे होने की बात बतायी जा रही है. तीनों बच्चे अपने घर मोतिहारी में रहते हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुमन कुमार मिश्रा ने कहा कि परिजनों की ओर से लिखित शिकायत मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
काजल सरकार की हुई थी हत्या
गोपालगंज में नर्तकी की हत्या पहले भी हो चुकी है. 27 दिसंबर, 2017 में थावे थाना क्षेत्र के उदंत राय के बंगरा देवरिया टोला में नर्तकी की हत्या कर दी गयी थी. इस घटना से पहले शहर के साधु चौक में बिनाका ऑर्केस्ट्रा की एक नर्तकी काजल सरकार की हत्या कर दी गयी थी.
हत्या के मामले में नर्तकी के मामा ने नगर थाने में ऑर्केस्ट्रा मालिक समेत पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने उसके पति बापुन सरकार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

Next Article

Exit mobile version