फिर मिला मौका, लेट फाइन के साथ आज तक भरा जायेगा पीजी का परीक्षा फॉर्म

जयप्रकाश विश्वविद्यालय में पीजी के सेकेंड और थर्ड सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म भरने के लिए निर्धारित अवधि में फॉर्म नहीं भर सके छात्रों को विवि ने फिर से एक मौका दिया है. ऐसे छात्र विलंब शुल्क के साथ मंगलवार तक अपना परीक्षा फाॅर्म भर सकते हैं.

By Prabhat Khabar | April 29, 2024 10:31 PM

गोपालगंज. जयप्रकाश विश्वविद्यालय में पीजी के सेकेंड और थर्ड सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म भरने के लिए निर्धारित अवधि में फॉर्म नहीं भर सके छात्रों को विवि ने फिर से एक मौका दिया है. ऐसे छात्र विलंब शुल्क के साथ मंगलवार तक अपना परीक्षा फाॅर्म भर सकते हैं. विलंब शुल्क के रूप में छात्रों को 200 रुपये अतिरिक्त देने होंगे. अंतिम तिथि बढ़ा दी गयी है. अब इन दाेनों सत्रों के छात्र बिना विलंब शुल्क के 25 अप्रैल तक अपना परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. बता दें कि पीजी सत्र 2021-23 के सेकेंड सेमेस्टर तथा सत्र 2020-22 के थर्ड सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया बीते 13 अप्रैल से शुरू हुई. अंतिम तिथि 20 अप्रैल तक थी. बाद में परीक्षा विभाग ने अवधि का विस्तार करते हुए अंतिम तिथि 25 अप्रैल तक कर दी. इसके बाद 26 व 27 अप्रैल को विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरा गया. इधर, कई पीजी कॉलेजों से कुछ छात्रों के परीक्षा फॉर्म नहीं भरने की सूचना मिली. इस पर कुलपति के आदेश पर परीक्षा विभाग ने सोमवार की शाम एक सूचना जारी की. इसमें बताया कि पीजी के दोनों सेमेस्टरों के छात्र 30 अप्रैल तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. छात्रों को विवि की वेबसाइट jpv.ac.in पर ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरना होगा. इसके बाद भरे गये फाॅर्म के प्रिंटआउट को आवश्यक कागजात की छायाप्रति के साथ कॉलेज कार्यालय में जमा करना होगा. पीजी के दोनों सत्रों के छात्रों को विलंब शुल्क के साथ के सैद्धांतिक विषयों के लिए 900 रुपये तथा प्रैक्टिकल वाले विषयों के लिए 1100 रुपये परीक्षा शुल्क देने होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version