हाईटेंशन तार की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

कटेया : करमैनी गांव में हाईटेंशन तार की चपेट में आने के कारण एक अधेड़ झुलस गया, जिसे इलाज के लिए कटेया रेफरल अस्पताल लाया गया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में यूडी केस दर्ज किया है. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 17, 2018 5:38 AM

कटेया : करमैनी गांव में हाईटेंशन तार की चपेट में आने के कारण एक अधेड़ झुलस गया, जिसे इलाज के लिए कटेया रेफरल अस्पताल लाया गया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में यूडी केस दर्ज किया है. करमैनी निवासी 50 वर्षीय पथलु पंडित बुधवार की सुबह छत पर जमा हुए पानी की सफाई करने गये थे. 11 हजार वोल्ट का तार उनके घर की छत के ऊपर से ही गुजरा है, जिसकी ऊंचाई सिर्फ पांच फुट की है.

हादसे के डर से घरवालों ने तार के ऊपर कवर के रूप में प्लास्टिक की पाइप लगा रखी थी. छत पर लगे पानी को साफ करने के दौरान वह अचानक तार की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गये. परिजनों और ग्रामीणों ने उन्हें कटेया रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हादसे की खबर मिलने के बाद मृतक की पत्नी सरस्वती देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. पलथु के दो पुत्री एवं दो पुत्रियां है. उनका एक पुत्र प्रमोद प्रजापति अपने पिता की मौत की खबर मिलने के बाद 15 साल बाद अपने घर आया और पिता को मुखाग्नि दी.

Next Article

Exit mobile version