फ्लाइंग स्क्वॉयड सीमावर्ती इलाकों में रख रहा पैनी नजर

लोकसभा चुनाव को लेकर आयोग की टीम काफी सख्त है. गोपालगंज लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 18 फ्लाइंग स्क्वॉयड सीमावर्ती इलाकों में सघन जांच कर रहा है.

By Prabhat Khabar | May 14, 2024 10:47 PM

गोपालगंज. लोकसभा चुनाव को लेकर आयोग की टीम काफी सख्त है. गोपालगंज लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 18 फ्लाइंग स्क्वॉयड सीमावर्ती इलाकों में सघन जांच कर रहा है. व्यय कोषांग के नोडल पदाधिकारी प्रशांत कुमार झा ने बताया कि व्यय प्रेक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देश पर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए तीन-तीन फ्लाइंग स्क्वॉयड लगाये गये हैं. इनके द्वारा अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है, ताकि चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होने पाये. वहीं आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन भी किया जा सके. उन्होंने बताया कि सात मल्टी एजेंसियों के चेकपोस्ट भी कार्य कर रहे हैं. लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में सात मल्टी चेकपोस्ट बनाये गये हैं, जहां पर वाणिज्य कर, उत्पाद, परिवहन एवं खनन विभाग के द्वारा सघन जांच-पड़ताल की जा रही है. किसी भी स्थिति में मादक व प्रतिबंधित सामग्री गोपालगंज में प्रवेश नहीं करने पाये, इसका भी ख्याल रखा जा रहा है. इतना ही नहीं सभी 18 टीमों की मॉनिटरिंग जिला मुख्यालय से ऑनलाइन की जा रही है, उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय के सिनेमा रोड में स्थित जिला पंचायत संसाधन केंद्र में बनाये गये कंट्रोल रूम से अधिकारियों की टीम गहन मॉनीटरिंग कर रही है. लोकसभा चुनाव के दौरान अगर किसी पार्टी प्रत्याशी या उनके समर्थकों के द्वारा गड़बड़ी फैलायी जाती है, या वोटरों को लोभ देकर अपने पक्ष में गोलबंद करने एवं वोटरों के बीच रुपये, साड़ी, मादक पदार्थ या अन्य सामग्रियों की वितरण की शिकायत आम मतदाता भी कर सकते हैं. मतदाताओं की शिकायत दर्ज करने को लेकर कंट्रोल रूम में 24 घंटे टॉल फ्री नंबर 18003456450 कार्य कर रहा है, जहां पर आम मतदाता अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. यह सुविधा मतदाताओं को मतदान तिथि तक निरंतर मिलती रहेगी. कंट्रोल रूम में सहायक व्यय प्रेक्षक अमित कुमार सिंह, वीएसटी के सदस्य मनोज कुमार, अरविंद कुमार मिश्रा, पंकज कुमार, प्रधान सहायक गिरी चंद्रशेखर आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version