रेलयात्री से पर्स चोरी करनेवाले दो युवक धराये

फोटो-गया-रोहित-251-

By Prabhat Khabar | April 29, 2024 10:38 PM

रेल पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से मिली सफलता एक सोने की चेन व लेडीज पर्स में रखी नकदी राशि बरामद फोटो-गया-रोहित-251- संवाददाता, गया गया जंक्शन पर रेल यात्रियों से सामान चोरी करने वाले दो संदिग्ध युवकों को आरपीएफ व रेल पुलिस की टीम ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से सामान सहित गिरफ्तार किया है. रेल पुलिस थाने में पीड़ित यात्री ने चोरी से संबंधित रविवार को प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस मामले में रेल पुलिस व आरपीएफ की टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से दो संदिग्ध युवकों की पहचान की. इसके बाद जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर दोनों संदिग्ध युवकों की गिरफ्तारी रेलवे समपार फाटक संख्या 64 के समीप लोको शेड से की है. इस संबंध में आरपीएफ कमांडेंट जेथिन बी राज ने बताया कि दोनों की पहचान 21 वर्षीय रूखी कुमार उर्फ छोटू कोतवाली थाना क्षेत्र के मुरली हिल बैरागी व 40 वर्षीय राजेश पासवान तेल बिगहा निवासी के रूप में हुई है. उसके पास से एक स्मार्टफोन, एक सोने की चेन अनुमानित वजन 21 ग्राम से 36 ग्राम, नकदी 2370 रुपये तथा दूसरे के पास से एक स्मार्टफोन, एक लेडिज पर्स, दो एटीएम कार्ड, 2500 नकदी राशि बरामद की गयी है. क्या कहते हैं इंस्पेक्टर इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि 28 अप्रैल को रेल यात्री सुरेंद्र प्रसाद शर्मा ने आवेदन दिया था कि वह अपनी पत्नी के साथ गया से टाटानगर की यात्रा करने के लिए गया जंक्शन प्लेटफाॅर्म नंबर 04-05 पर गाड़ी संख्या 08184 पटना-टाटानगर समर एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे थे. इसी बीच उनका एक लेडिज पर्स की चोरी हो गयी थी. इस छापेमारी टीम में आरपीएफ के उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद, विकास कुमार, संतोष कुमार सिंह, आलोक कुमार सक्सेना, अमित कुमार तथा जीआरपी की टीम शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version