बिहार पुलिस के ट्रेनी दारोगा और दो सिपाही करते थे गांजा तस्करी, छह तस्कर के साथ हुए गिरफ्तार

पटना से आयी आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने बुधवार को उत्पाद विभाग में पोस्टेड प्रशिक्षु दारोगा मुकेश शर्मा, सिपाही अविनाश कुमार व रंजीत कुमार और मादक पदार्थों के छह तस्करों को गिरफ्तार किया.

By Prabhat Khabar | February 4, 2021 6:42 AM

गया. पटना से आयी आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने बुधवार को उत्पाद विभाग में पोस्टेड प्रशिक्षु दारोगा मुकेश शर्मा, सिपाही अविनाश कुमार व रंजीत कुमार और मादक पदार्थों के छह तस्करों को गिरफ्तार किया. इनके पास से 240 किलो गांजा, 64 हजार रुपये नकद, एक कार, एक टाटा विक्टा व एक पिकअप वाहन बरामद किया गया है.

सभी आरोपितों को डोभी थाने में रखा गया है. इसकी जानकारी मिलते ही सिटी एसपी राकेश कुमार, शेरघाटी के एएसपी प्रवेंद्र भारती सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी वहां पहुंचे और मामले की छानबीन की. आरोपितों के विरुद्ध डोभी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि गिरफ्तार उत्पाद विभाग के प्रशिक्षु दारोगा मुकेश शर्मा समस्तीपुर जिले के हसनपुर गांव का रहनेवाला है. वहीं, गिरफ्तार उत्पाद विभाग का सिपाही अविनाश कुमार जहानाबाद जिले के घोसी थाने के माघोपुर मठ गांव और सिपाही रंजीत कुमार जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाने के कोयली गांव का रहने वाला है.

एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में भोजपुर जिले के उदवंत नगर थाने के मसाढ़ गांव के रामकिशोर मेहता का बेटा सोमनाथ, गुप्तेश्वर सिंह का बेटा टुटु कुमार सिंह, सुरेंद्र सिंह का बेटा मुन्ना सिंह, हरनाथपुर गांव के शिवाजी पासवान का बेटा सूरज पासवान, हरनाथकुंड गांव के महेश पासवान का बेटा मिथिलेश पासवान व वापली मिल्की गांव के सुभाष पासवान का बेटा संतोष पासवान शामिल है.

जानकारी के अनुसार आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी नैयर हसनैन खान को सूचना मिली कि झारखंड से करोड़ों रुपये का गांजा बिहार में सप्लाइ करने के लिए लाया जा रहा है. उन्होंने इस गिरोह काे पकड़ने के लिए एक टीम गया भेजी. एनएच-दो (जीटी रोड) से गुजर रहे उक्त वाहन को चिह्नित कर टीम उसकी रेकी करने लगी.

डोभी चेेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग द्वारा प्रतिनियुक्त प्रशिक्षु दारोगा मुकेश शर्मा की टीम ने गांजा लदे वाहन को पकड़ लिया. लेकिन, उसके विरुद्ध कार्रवाई करने के बजाय ड्राइवर से करोड़ों रुपये के मूल्य का गांजा व वाहन छोड़ने के एवज में पांच लाख रुपये की मांग की.

प्रशिक्षु दारोगा को 40 हजार रुपये भी मिले. लेकिन, उसने वाहन नहीं छोड़ा और उसे लेकर बोधगया आ गया. साथ ही रिश्वत के रुपये की मांग करने लगा. इसमें मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े भोजपुर जिले के छह लोग शामिल थे. इसी बीच आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने छापेमारी की.

शेरघाटी के एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने कार्रवाई की है. इस मामले में डोभी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. साथ ही गिरफ्तार दारोगा सहित अन्य लोगों से पूछताछ भी की जा रही है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version