व्यवसायी समेत तीन कोरोना संदिग्धों की मौत

शहर के टिकारी रोड के एक व्यवसायी समेत तीन लोगों की मौत मगध मेडिकल कोविड अस्पताल में इलाज के दौरान गुरुवार को हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2020 8:34 AM

गया : शहर के टिकारी रोड के एक व्यवसायी समेत तीन लोगों की मौत मगध मेडिकल कोविड अस्पताल में इलाज के दौरान गुरुवार को हो गयी. आइसोलेशन वार्ड के नोडल अधिकारी डॉ एनके पासवान ने बताया कि टिकारी रोड के व्यवसायी 13 जुलाई को अस्पताल में भर्ती हुए थे़ गुरुवार की सुबह इनकी मौत हो गयी. तीनों शवों को कोविड प्रोटोकॉल के तहत पैकिंग कर अंतिम संस्कार के लिए भेजा गया है. तीनों मृतकों के सैंपल जांच के लिए लिये गये है़ं रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगा कोई इसमें संक्रमित था या नहीं.