प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने करायी थी ब्रजेश की हत्या, दोनों गिरफ्तार

डोभी थाना क्षेत्र के कंजियार के ब्रजेश यादव की हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. ब्रजेश की पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिल कर अपने पति की हत्या करवा दी थी.

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 5:28 PM

डोभी. डोभी थाना क्षेत्र के कंजियार के ब्रजेश यादव की हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. ब्रजेश की पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिल कर अपने पति की हत्या करवा दी थी. हत्याकांड के मुख्य आरोपित को डोभी थाना क्षेत्र के कंजियार गांव निवासी पिंटू विश्वकर्मा व मृतक की पत्नी रुबी देवी को गिरफ्तार कर लिया गया. गौरतलब है कि ब्रजेश यादव के मोबाइल पर रविवार की शाम को पत्नी के प्रेमी पिंटू विश्वकर्मा ने फोन कर मिलने को बुलाया. ब्रजेश जाने में आनाकानी करने लगा, पर उसकी पत्नी रुबी देवी के दबाव के बाद मिलने पहुंचा. वहां पिंटू विश्वकर्मा ने ब्रजेश यादव के सिर पर लोहे के रड से कई वार किये. इससे ब्रजेश जमीन पर गिर गया और उसकी मौत हो गयी. इधर, उसकी पत्नी रुबी देवी हाथ में बोरा लेकर पहुंच गयी. दोनो प्रेमी-प्रेमिका ने मिलकर शव को बोरे में बांध कर घटना स्थल से करीब दो किलोमीटर दूर बाराचट्टी थाना क्षेत्र के पटृी गांव में बालू घाट के समीप एक कुएं में शव व मोबाइल फोन आदि डाल दिया. हत्या के कारणों का खुलासा करते हुए डीएसपी संजीत कुमार प्रभात ने बताया कि गिरफ्तार पिंटू विश्वकर्मा का अवैध संबंध मृतक की पत्नी के साथ 2015 से चल रहा था. एक मई 2024 को इस प्रेम कहानी की भनक कुछ ग्रामीणों व ब्रजेश को लगी. ब्रजेश ने अपनी पत्नी रुबी देवी के कहीं आने-जाने पर पाबंदी लगा दी. एक मई से ही ब्रजेश को अपने रास्ते से हटाने को लेकर प्रेमी और प्रेमिका मोबाइल के जरिये षड्यंत्र रचने लगे थे. ब्रजेश के मोबाइल लोकेशन, सीडीआर व रुबी देवी के सीडीआर से यह मामला खुला. ब्रजेश के मोबाइल पर अंतिम कॉल पिंटू के मोबाइल से आया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version