शेरघाटी उपकारा से 100 कैदियों को भेजा गया सेंट्रल जेल

शेरघाटी के उपकारा को क्वारेंटिन सेंटर बनाया गया है. यहां मगध प्रमंडल के विभिन्न जिलों में रह रहे नये बंदियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए जेल प्रशासन ने यह उपाय किये हैं.

By Prabhat Khabar | May 22, 2020 12:02 AM

शेरघाटी/आमस : शेरघाटी के उपकारा को क्वारेंटिन सेंटर बनाया गया है. यहां मगध प्रमंडल के विभिन्न जिलों में रह रहे नये बंदियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए जेल प्रशासन ने यह उपाय किये हैं. शेरघाटी उपकार के जेल सुपरिटेंडेंट सुजीत कुमार राय ने बताया कि शेरघाटी जेल में बंद करीब 100 बंदियों को यहां से गुरुवार को स्थानांतरित कार केंद्रीय कारा गया भेजा गया है. यहां बंदियों को 14 से 21 दिन तक क्वारेंटिन किया जायेगा. इसके बाद उन्हें सामान बंदियों की तरह रखा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version