Gaya News : नियंत्रण कक्षों की मॉनीटरिंग के लिए वरीय पदाधिकारी लगाये गये

Gaya News : तीन मई से 15 मई तक खेलो इंडिया यूथ गेम्स के सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया है. इस प्रतियोगिता में सात खेलों का आयोजन बिपार्ड व आइआइएम बोधगया के परिसर में होना है.

By PRANJAL PANDEY | April 18, 2025 10:44 PM

गया. तीन मई से 15 मई तक खेलो इंडिया यूथ गेम्स के सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया है. इस प्रतियोगिता में सात खेलों का आयोजन बिपार्ड व आइआइएम बोधगया के परिसर में होना है. इसकी तैयारियों को लेकर डीएम डॉ त्यागराजन ने आइआइएम में बनाये गये नियंत्रण कक्ष के लिए नामित पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान सभी खिलाड़ियों, तकनीकी पदाधिकारियों व सहायकों के लिए आवासन, परिवहन व अन्य समुचित व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की. खेलो इंडिया यूथ गेम के मद्देनजर समाहरणालय, बिपार्ड व आइआइएम में नियंत्रण कक्ष बनाया जाना है. इसे लेकर तीन पालियों में पदाधिकारी एवं कर्मियों का रोस्टर तैयार किया गया है. सभी तीन स्थानों पर नियंत्रण कक्ष की मॉनीटरिंग के लिए वरीय पदाधिकारी को लगाया गया है. आठ-आठ घंटे का शिफ्ट रखा गया है. नियंत्रण कक्ष में सभी विभाग यथा पेयजल, स्वास्थ्य, बिजली, फायर, सफाई, परिवहन सहित अन्य विभागों के कर्मी को भी मौजूद रखा जायेगा, ताकि कही से भी किसी विभाग संबंधित कार्य की कमी आने से तुरंत ठीक व समाधान करवाया जा सके. साथ ही लगातार फॉलोअप की भी व्यवस्था रखी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है