गया के 349 स्कूलों में बेंच-डेस्क की खरीद के लिए मिले 5.75 करोड़

गया के करीब 349 स्कूलों में वित्तीय वर्ष 2023-24 के अंतर्गत बेंच डेस्क की खरीद के लिए 5.75 करोड़ रुपये भेजे गये हैं. जिससे खरीदे गये बेंच-डेस्क का मेन वाउचर नहीं जमा करने पर हेडमास्टरों को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योजना व लेखा ने निर्देश दिया है.

By Prabhat Khabar Print | April 12, 2024 10:04 PM

गया. गया के करीब 349 स्कूलों में वित्तीय वर्ष 2023-24 के अंतर्गत बेंच डेस्क की खरीद के लिए 5.75 करोड़ रुपये भेजे गये हैं. जिससे खरीदे गये बेंच-डेस्क का मेन वाउचर नहीं जमा करने पर हेडमास्टरों को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योजना व लेखा ने निर्देश दिया है. प्राइमरी, मध्य व माध्यमिक स्कूलों में बेंच की खरीद से बच्चों को बैठने की सुविधा होगी. 154 प्राइमरी स्कूलों को दो करोड़ 95 लाख 50 हजार रूपये, 149 मध्य स्कूलों में एक करोड़ 65 लाख 25 हजार रुपये व माध्यमिक स्कूलों में एक करोड़ 14 लाख 50 हजार रुपये का वाउचर जमा करने सख्त निर्देश दिया है. डीपीओ ने दो दिनों के अंदर बेंच डेस्क खरीद की पूरी कागजात जमा करने का निर्देश दिया है. वहीं मध्य विद्यालयों के हेडमास्टरों से इस कार्य को लेकर शिथिलता बरतने का आरोप में स्पष्टीकरण की मांग की गयी है.

Next Article

Exit mobile version