गया जंक्शन के डेल्हा साइड को स्मार्ट बनाने के लिए तेजी से हो रहा काम, जल्द तैयार होगा रिजर्वेशन काउंटर

रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) की टीम द्वारा हर काम को सही ढंग से कराने के लिए लगातार निरीक्षण किया जा रहा है. फिलहाल गया रेलवे स्टेशन को नया स्वरूप देने के लिए भवन की मापी का काम पूरा कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2023 1:31 AM

गया रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए बहुत ही तेजी से हर तरफ कामकाज शुरू कर दिया गया है. इसी के तहत गया जंक्शन के डेल्हा साइड के एरिया को भी विकसित किया जा रहा है. जल्द ही यहां रिजर्वेशन काउंटर बनकर तैयार हो जायेंगे. इसके लिए हर स्तर पर काम शुरू कर दिया गया है. बिल्डिंग में प्लास्टर और बिजली का काम शुरू होने जा रहा है.

स्ट्रक्चर बदलने का चल रहा काम

रेलवे स्टेशन पर विकास कार्य होने की वजह से रेल यात्रियों को परेशानी न हो इसलिए प्रवेश व निकास करने के लिए अलग-अलग सुविधाएं दी जायेंगी. इधर रेल मंत्रालय के द्वारा ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट पर स्टेशन का नयी तस्वीर लोड करने के बाद से स्ट्रक्चर बदलने का कामकाज भी चल रहा है.

लगातार निरीक्षण किया जा रहा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) की टीम द्वारा हर काम को सही ढंग से कराने के लिए लगातार निरीक्षण किया जा रहा है. फिलहाल गया रेलवे स्टेशन को नया स्वरूप देने के लिए भवन की मापी का काम पूरा कर दिया गया है. पुराने भवन को तोड़कर नये भवन बनाने का काम के लिए भी हर स्तर पर बातचीत की जा रही है.

पटना आने-जाने वाले यात्रियों को होगी सुविधा 

डेल्हा साइड में रिजर्वेशन काउंटर व अतिरिक्त टिकट घर खुल जाने के बाद पटना जाने वाले रेल यात्रियों को गया रेलवे स्टेशन परिसर में आने की जरूरत नहीं पड़ेगी और डेल्हा साइड में ही टिकट बुकिंग कर लेंगे. पहले डेल्हा के लोगों को रिजर्वेशन कराने के लिए एक नंबर प्लेटफॉर्म की ओर जाना पड़ता है. लेकिन, डेल्हा साइड स्थित रिजर्वेशन काउंटर खुल जाने के बाद लोगों को काफी सुविधा मिलेगी.

आने-जाने की अलग-अलग व्यवस्था होगी

जंक्शन स्थित डेल्हा साइड में रेल यात्रियों के लिए आने-जाने की अलग-अलग व्यवस्था होगी. इससे यात्रियों को भीड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा. स्टेशन पर एक्सेस कंट्रोल गेट व प्रत्येक प्लेटफार्म पर एस्केलेटर व लिफ्ट लगाये जायेंगे. खान-पान, वॉशरूम, पीने का पानी, एटीएम, इंटरनेट आदि शामिल होंगे. बताया गया कि इससे आम यात्रियों के साथ वरिष्ठ यात्री विशेष रूप से लाभान्वित होंगे. गया स्टेशन पर व इसके आस-पास पर्यटक सुविधाओं का विकास किया जायेगा. जिससे पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी जिसका लाभ स्थानीय लोगों को होगा.

Next Article

Exit mobile version