पुलिया से मजदूर का शव मिला, हत्या की आशंका

इमामगंज थाना क्षेत्र के सलवार गांव में एक पुलिया से मजदूर का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान केसधा गांव के रहनेवाले 40 वर्षीय राजेश भारती के रूप में की गयी है.

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 2:24 PM

इमामगंज. इमामगंज थाना क्षेत्र के सलवार गांव में एक पुलिया से मजदूर का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान केसधा गांव के रहनेवाले 40 वर्षीय राजेश भारती के रूप में की गयी है. चेहरे पर गहरे जख्म देखे गये हैं. इससे प्रतीत होता है कि मारपीट कर हत्या की गयी है. घटना की सूचना मिलते ही इमामगंज डीएसपी अमित कुमार, थानाध्यक्ष अमित कुमार, एसआइ स्वीटी कुमारी अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया है. घटना के संबंध में मृतक के पुत्र संदीप कुमार ने बताया कि मां जितिन देवी शिव चर्चा में शामिल होने के लिए घर से बाहर गयी थी. मां को घर में नहीं देखकर पिता घर में बोल कर निकले की उसे लेकर आते हैं. काफी देर तक जब नहीं आये तो उनके मोबाइल नंबर पर फोन करने लगे, पर पिताजी ने फोन रिसीव नहीं किया. उसके बाद गांव-टोला जंगल-पहाड़ में खोजबीन करने लगे. तब भी पिता जी का कोई सुराग नहीं मिला. तब थक-हार कर हम लोग सो गये. इसी बीच बुधवार के अहले सुबह गांव वालों से जानकारी मिली कि प्राथमिक विद्यालय सलवार के नजदीक पुलिया में एक शव फेंका हुआ है. जब शव को देखा तो मेरे पिता का ही शव हत्या कर फेंका हुआ था. पिता मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहे थे. इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि हत्या किस कारण से की की गयी है, स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. परिजनों के द्वारा आवेदन प्राप्त नहीं हुआ. पुलिस अपने स्तर से अनुसंधान कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version