Gaya News : लोक अदालत की सफलता को लेकर जिला व सत्र न्यायाधीश ने की बैठक

Gaya News : राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए दिये गये निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | March 3, 2025 10:44 PM

शेरघाटी. नवपदस्थापित जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम सह अध्यक्ष अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति शेरघाटी लवकुश कुमार ने आठ मार्च को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए शेरघाटी अनुमंडल के सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक की. जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम लवकुश कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि लोक अदालत संबंधित सभी नोटिस का तामिला ससमय कराएं और तामिला रिपोर्ट कार्यालय में जमा करें, साथ ही आमजनों के बीच आठ मार्च को होनेवाले राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जागरूकता फैलाने में योगदान दें. गौरतलब है कि राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्देश्य आपसी सुलह समझौते से सुल्हनीय वाद का निबटारा करना है. इस मौके पर सबजज प्रथम सह सचिव रंजय कुमार के साथ सभी थाना के थाना प्रभारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है