लोक अदालत : अधिकतम सूचीबद्ध मामलों में पक्षकारों को सूचित करें
अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय शेरघाटी में 10 मई को आयोजित होनेवाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के उद्देश्य से बैठक कर रणनीति बनायी गयी.

शेरघाटी. अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय शेरघाटी में 10 मई को आयोजित होनेवाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के उद्देश्य से बैठक कर रणनीति बनायी गयी. जिला जज प्रथम सह अध्यक्ष अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति लवकुश कुमार की अध्यक्षता में सभी बैंकों को निर्देश दिया गया कि वे अधिकतम सूचीबद्ध मामलों में पक्षकारों को सूचित करें और बैंक ऋण से संबंधित विवादों को राष्ट्रीय लोक अदालत में निबटाने के लिए सक्रियता से काम करें. बैठक में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक,सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक, को-ऑपरेटिव बैंक के प्रतिनिधि शामिल थे. सभी बैंक प्रबंधकों ने राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया. जिला जज प्रथम ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत मुख्य उद्देश्य विवादों का सुलह-समझौते के आधार पर त्वरित निबटारा करना है. इसमें बैंक ऋण, घरेलू विवाद, ग्राम कचहरी, माप तौल, वन विभाग एवम अन्य मामलों का समाधान किया जायेगा. इस मौके पर सभी बैंक के पदाधिकारी- गण, माप तौल विभाग, खनन विभाग, प्रखंड पंचायती राज्य पदाधिकारीगण, बिजली विभाग, वन विभाग, लेबर डिपार्टमेंट के पदाधिकारीगण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है