Indian Railways/IRCTC/Train News : नये साल में सभी रूटों पर पैसेंजर और मेमू ट्रेनों का परिचालन होगा शुरू

रेल यात्रियों की डिमांड आ रही है कि पैसेंजर व मेमू ट्रेनों का परिचालन शुरू कर किया जाये. इस मुद्दे को लेकर वरीय अधिकारियों के बीच मंथन की जा रही है.

By Prabhat Khabar | December 30, 2020 12:02 PM

गया. पूरे देश में लॉकडाउन होने के कारण ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था. लेकिन, अनलॉक में कुछ पैसेंजर व मेमू ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया. नये साल में सभी रूटों पर पैसेंजर और मेमू ट्रेनों का परिचालन शुरू से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

लेकिन, अब नये साल से कई रूटों पर एक्सप्रेस,पैसेंजर व मेमू ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा. इन ट्रेनों में जेनरल टिकट लेकर भी सफर कर सकेंगे.

रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,नये साल में गया-पटना रेलखंड पर 15 पैसेंजर व मेमू ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा.

इसी तरह गया-आसनसोल पैसेंजर ट्रेन, गया-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन, गया-किऊल पैसेंजर ट्रेन,गया-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन,गया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन, गया-डेहरी पैसेंजर ट्रेन, गया-मुगलसराय पैसेंजर ट्रेन सहित अन्य पैसेंजर व मेमू ट्रेनों का परिचालन शुरू होने जा रहा है.

पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू होने से छात्र-छात्राएं व अन्य रेलयात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी. इस संबंध में जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि नये साल में कई पैसेंजर व मेमू ट्रेनों का परिचालन होने की संभावना जतायी गयी है.

उन्होंने बताया कि लगातार रेल यात्रियों की डिमांड आ रही है कि पैसेंजर व मेमू ट्रेनों का परिचालन शुरू कर किया जाये. इस मुद्दे को लेकर वरीय अधिकारियों के बीच मंथन की जा रही है. वरीय अधिकारियों की ओर से आदेश मिलने के बाद पैसेंजर व मेमू ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version