डीएम-एसएसपी कोठी के पास से महिला पुलिसकर्मी से छिनतई

छिनतई करनेवाले गिरोह से जुड़े अपराधियों ने अपने दुस्साहस का परिचय देते हुए डीएम व एसएसपी कोठी के पास एक महिला पुलिसकर्मी को निशाना बनाया और झपट्टा मारते हुए उसके गले से सोने की चेन छीन कर भाग निकले.

By Prabhat Khabar | April 27, 2024 10:59 PM

गया. शहर में राहगीरों के गले से सोने का चेन व मोबाइल फोन की छिनतई करनेवाले गिरोह से जुड़े अपराधियों अपने दुस्साहस का परिचय देते हुए डीएम व एसएसपी कोठी के पास एक महिला पुलिसकर्मी को निशाना बनाया और झपट्टा मारते हुए उसके गले से सोने की चेन छीन कर भाग निकला. हालांकि, घटना की जानकारी पाते ही रामपुर थाने की पुलिस एक्शन में आयी और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा का फुटेज खंगाला. लगातार कई घंटों तक प्रयास करने के बाद रामपुर थाने की पुलिस ने अपराधियों की पहचान कर ली और उनकी गिरफ्तार को लेकर उनके ठिकानों पर छापेमारी की. लेकिन, वे फरार मिले. इसके बावजूद झपट्टामार अपराधियों की धर-पकड़ को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. हालांकि, इस घटना के बाद पीड़ित महिला पुलिसकर्मी अपनी शिकायत दर्ज कराने रामपुर थाने नहीं आयी. देर शाम तक रामपुर पुलिस महिला पुलिसकर्मी के बारे में पता लगाने में जुटी रही, ताकि उसके बयान पर केस दर्ज किया जा सके और फिर चिह्नित अपराधियों उसी केस के आधार पर गिरफ्तार कर जेल भेजा जा सके. इधर, टाउन डीएसपी धर्मेंद्र भारती ने बताया कि एक महिला से चेन की छिनतई की शिकायत मिलते ही रामपुर पुलिस छानबीन में जुट गयी है. अपराधियों की भी पहचान कर ली गयी है. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version