गया में ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार दो दोस्तों की हुई मौत, एक पेंटर तो दूसरा था ड्राइवर

गया में बाइक सवार दो युवकों की सड़क हादसे में जान चली गई. दोनों एक ही गांव के थे. एक साथ गांव के दो लोगों की मौत से शोक की लहर है.

By Anand Shekhar | April 17, 2024 10:04 PM

Gaya News : फतेहपुर थाना क्षेत्र के बगाही के पास सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की जान चली गयी. घटना मंगलवार की देर रात की है. बारा पंचायत के समदा गांव के रहने वाले कारू उर्फ आकाश चौहान व छोटू उर्फ विशाल चौहान बाइक से गोपी मोड़ बाजार से अपने घर रात में जा रहे थे. बगाही मोड़ के पास ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी. घटना में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

वहीं मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने दोनों को इलाज के लिए सीएचसी फतेहपुर में भर्ती कराया. जांच में डॉक्टर ने कारू को मृत घोषित कर दिया. वहीं छोटू चौहान को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गया रेफर कर दिया. गया में इलाज के दौरान छोटू चौहान की स्थिति में सुधार होता नहीं देख परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए रांची के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां बुधवार की अहले सुबह उसकी मौत हो गयी.

बारा पंचायत के मुखिया अशोक कुमार ने बताया कि दोनों शवों को बुधवार को गांव लाया गया है. उन्होंने बताया कि कारू चौहान का गया में पोस्टमार्टम कराया गया. वहीं बुधवार की देर शाम को छोटू चौहान के परिजन शव को फतेहपुर थाना लेकर पहुंचे पुलिस ने शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया. गांव में एक साथ दो व्यक्तियों की मौत के कारण शोक की लहर है.

कारू पेंटर व विशाल ट्रक चालक था

20 वर्षीय कारू व 22 वर्षीय छोटू चौहान काफी गहरे मित्र थे. छोटू जहां दूसरे राज्य में ट्रक चालक का काम करता था. वही पिंटू फतेहपुर प्रखंड में ही डेंटिंग-पेंटिग का काम करता था. दोनों अपनी कमाई से ही परिवार का भरण-पोषण करते थे. दोनों के मौत पर परिजनों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया.

Also Read : बिहार में बिजली बिल को लेकर हत्या, सनकी बेटे ने गला दबाकर ले ली पिता की जान

Next Article

Exit mobile version