Gaya Bihar Election 1st Phase Voting : भगवान के सामने टेका माथा, फिर साइकिल पर सवाल होकर प्रेम कुमार चल पड़े वोट देने

इस दौरान उनके मास्क पर भी पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह छपा हुआ था.

By Prabhat Khabar Print Desk | October 28, 2020 10:53 AM

Bihar Election 2020, 1st Phase Voting Updates: गया में भारतीय जनता पार्टी के नेता और मंत्री प्रेम कुमार बुधवार को अलग अंदाज में वोट डालने पहुंचे. प्रेम कुमार साइकिल पर सवार होकर पोलिंग बूथ तक पहुंचे. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 से जुड़ी हर खबर के लिये बने रहिये prabhatkhabar.com पर.

इस दौरान उनके मास्क पर भी पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह छपा हुआ था. जब आचार संहिता को लेकर सवाल हुआ, तो उन्होंने कहा कि उनकी मंशा नियम उल्लंघन की नहीं है.

मतदान करने बूथ पर आने से पहले प्रेम कुमार अपनी पत्‍नी संग एक मंदिर में मत्‍था टेककर जीत के लिए भगवान का आशीर्वाद लिया. साइकिल से बूथ पर जाने के बारे में मंत्री प्रेमकुमार ने कहा कि वह पर्यावरण संरक्षण को लेकर सचेत हैं.

चाहते हैं कि लोग वाहनों का कम से कम प्रयोग करें, ताकि प्रदूषण कम से कम हो. यही संदेश देने के लिए वह साइकिल पर मतदान करने जा रहे हैं. प्रेम कुमार ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्‍योहार है.

हर मतदाता को अपने इस मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए. वह पूरे परिवार के साथ वोट डालने आये हैं. इसी तरह सबसे अपील कर रहे हैं कि हर कोई मतदाता बन चुके परिवार के एक-एक सदस्‍य के साथ बूथ पर जाकर अपने मताधिकार का इस्‍तेमाल करे.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version