Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 : पुरुषों की तुलना में महज 12.79 प्रतिशत महिला प्रत्याशी, बाराचट्टी में सबसे अधिक छह तो गुरुआ शून्य

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 : पंचायत चुनाव में आधी आबादी को 50 प्रतिशत आरक्षण का अधिकार प्राप्त है.

By Prabhat Khabar | October 14, 2020 1:17 PM

नीरज कुमार, गया : पंचायत चुनाव में जहां आधी आबादी को 50 प्रतिशत आरक्षण का अधिकार प्राप्त है. वहीं, विधानसभा चुनाव में इसकी कोई सरकारी सीमा निर्धारित नहीं है. इस वर्ष यानी 2020 में जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में आधी आबादी गौंण दिख रही है.

10 विधानसभा क्षेत्रों में 172 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं और अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें से केवल 22 यानी केवल 12.79 प्रतिशत महिलाएं हैं. गुरुआ विधानसभा क्षेत्र में जहां एक भी महिला प्रत्याशी इस बार चुनाव मैदान में नहीं है, वहीं बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक छह महिला प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रही हैं.

विधानसभावार महिला प्रत्याशियों की स्थिति

गुरुआ विधानसभा क्षेत्र में कुल 23 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. यहां से एक भी महिला प्रत्याशी नहीं है. शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र में कुल 11 प्रत्याशियों में केवल दो महिलाएं हैं. इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में 10 प्रत्याशियों में केवल एक महिला प्रत्याशी इस चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रही हैं.

बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र में कुल 13 प्रत्याशियों में छह महिला प्रत्याशी शामिल हैं. बोधगया विधानसभा क्षेत्र में कुल 17 प्रत्याशी इस बार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें केवल दो महिला प्रत्याशी शामिल हैं. गया शहर विधानसभा क्षेत्र में दो महिलाओं सहित कुल 27 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. टिकारी विधानसभा क्षेत्र में 25 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

इनमें तीन महिला प्रत्याशी हैं. बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में दो महिला प्रत्याशियों सहित कुल 13 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. अतरी विधानसभा क्षेत्र में भी दो महिला प्रत्याशियों सहित कुल 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र में 22 प्रत्याशी इस बार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें केवल दो ही महिला प्रत्याशी हैं.

वर्ष 2015 में विधानसभावार महिला प्रत्याशियों की स्थिति

वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 126 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे थे. इनमें से केवल 16 महिला प्रत्याशी थीं. गुरुआ व इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में एक भी महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में नहीं थी. गुरुआ विधानसभा क्षेत्र में 12 पुरुष प्रत्याशी व इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में सात पुरुष प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे.

शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र में 10 पुरुष व दो महिला, बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र में आठ पुरुष तीन महिला, बोधगया विधानसभा क्षेत्र में 14 पुरुष व तीन महिला, गया शहर विधानसभा क्षेत्र में 15 पुरुष व एक महिला, टिकारी विधानसभा क्षेत्र में आठ पुरुष व चार महिला, बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में 11 पुरुष व एक महिला, अतरी विधानसभा क्षेत्र में 14 पुरुष व एक महिला व वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र में 11 पुरुष व एक महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे थे.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version