Bihar Crime: गया पुलिस लाइन में मिला शव, संदिग्ध हालत में सब-इंस्पेक्टर की मौत

Bihar Crime: मृतक सब-इंस्पेक्टर का नाम नीरज कुमार बताया जा रहा है. नीरज कुमार लखीसराय के रहनेवाले बताए जा रहे हैं.

By Ashish Jha | March 27, 2025 12:37 PM

Bihar Crime: गया. जिला पुलिस लाइन में रह रहे एएसआई नीरज कुमार ने देर रात सर्विस रिवाल्वर से आत्महत्या कर ली. हालांकि, घटना के वक्त गोली मारने की घटना से पुलिस लाइन में मौजूद पुलिसकर्मियों को भनक नहीं लगी. गुरुवार की सुबह पार्क में लोगों ने एएसआई का शव देखा, तो वहां पुलिस लाइन के डीएसपी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी वहां पहुंचे.

छुट्टी बिता कर ड्यूटी ज्वाइन किया था नीरज

वह लखीसराय के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के श्रंगारपुर के रहने वाले थे. 40 वर्षीय एएसआई नीरज कुमार बीते डेढ़ वर्ष से मुफस्सिल थाने में तैनात थे. बीते मंगलवार को 39 दिन की छुट्टी बिता कर वापस ड्यूटी ज्वाइन किया था. छुट्टी से वापस आने के बाद बुधवार को उन्होंने मुफस्सिल इंस्पेक्टर को फोन कर सूचना दी थी कि वह वापस आ गए है. इसलिए मेरी ड्यूटी बांट दी जाए.

विभागीय तनाव भी हो सकता है कारण

बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन कार्यकारी अध्यक्ष विश्वजीत सिंह का कहना है कि विभागीय तनाव के साथ साथ घरेलू तनाव से भी वे गुजर रहे थे. पुलिस लाइन में रहने वाले पुलिस कर्मियों ने बताया कि रात सभी क्रिकेट मैच देख रहे थे. क्रिकेट मैच समाप्त होने के बाद सभी अपने अपने बेड पर चले गए और सो गए. इसके बाद सुबह जब पुलिस कर्मी उठे तो लान में देखा कि उनकी बॉडी पड़ी है. सिर में गोली लगी है. डेड बॉडी के पास ही सर्विस रिवाल्वर पड़ी है. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस के वरीय अधिकारी को दी.

सर्विस रिवाल्वर जब्त

एसएसपी आनन्द कुमार ने घटना स्थल का जायजा लिया. डीएसपी धर्मेंद्र भारती ने बताया कि घटना की सूचना मृतक के घर वालों को दे दी गई है. वे रास्ते मे हैं. कागजी कार्रवाई की जा रही है. सर्विस रिवाल्वर जब्त कर लिया गया है. परिवार के आने के बाद ही आगे की कहानी स्पष्ट हो सकेगी. सूत्रों का यह भी कहना है कि वालीबाल प्रैक्टिस के दौरान उनके बाह में दर्द समस्या हो गई थी. यह समस्या गम्भीर होते जा रही थी. इस बात को लेकर भी वह काफी तनाव में चल रहे थे.

Also Read: बिहार की 4 नदियों पर बनेंगे 12 नए पुल, इन शहरों से लोग अब तीन घंटे में पहुंचेंगे पटना