बिहार: हमसफर एक्सप्रेस में एसी खराब होने पर यात्रियों ने ट्रेन को रोका, गया जंक्शन पर जमकर मचा हंगामा

Bihar: गया जंक्शन होकर गुजरने वाली हमसफर एक्सप्रेस की बोगियों में एसी खराब होने की शिकायत के बाद भी जब एक्शन नहीं लिया गया तो यात्री आक्रोशित हो गए. गया जंक्शन पर हंगामा मचा. करीब दो घंटे तक ट्रेन खड़ी रही. एसी ठीक करने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया.

By Prabhat Khabar Print Desk | June 9, 2023 7:56 AM

गया जंक्शन होकर गुजरने वाली हमसफर एक्सप्रेस की बोगियों में एसी खराब होने पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. यात्रियों में इसे लेकर काफी आक्रोश दिखा और घंटों तक ट्रेन गया जंक्शन पर खड़ी रही. जिसके बाद रेलवे के अधिकारियों ने मोर्चा थामा और यात्रियों को शांत कराया. एसी चालू कराया गया और करीब दो घंटे तक खड़ी रहने के बाद ट्रेन रवाना की गयी.

हमसफर एक्सप्रेस की 10 बोगियों का एसी हुआ खराब

जम्मूवती-सियालदह हमसफर एक्सप्रेस की 10 बोगियों का एसी खराब हो जाने के बाद यात्रियों ने गुरुवार की दोपहर गया रेलवे स्टेशन पर जम कर हंगामा किया. यात्रियों ने बताया कि डीडीयू मंडल आने से पहले ही इस ट्रेन की बी-01, बी-02-, बी-03, बी-04,बी-05, बी-08, बी-12,बी-14, बी-15, व बी-16 बोगी की एसी खराब थी.

डीडीयू मंडल में नहीं कराया गया ठीक 

यात्रियों ने बताया कि इसकी शिकायत की गयी लेकिन डीडीयू मंडल में इसे ठीक नहीं कराया गया. इसके बाद उक्त ट्रेन गया रेलवे स्टेशन पहुंच गयी. यहां यात्रियों ने इसकी शिकायत रेलवे अधिकारियों से की. यात्रियों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी कुछ नहीं हुआ.

गया में भी शिकायत पर नहीं लिया एक्शन तो मचा हंगामा

जब गया में भी शिकायत का कोई फर्क नहीं पड़ा तो इसके बाद सफर कर रहे लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. हंगामे की सूचना मिलते ही आरपीएफ की टीम के साथ-साथ रेलवे अधिकारी पहुंचे और लोगों को शांत कराया. यात्रियों ने कहा कि अगर इस ट्रेन का एसी डीडीयू मंडल में ही ठीक करा दिया जाता, तो हंगामा करने की जरूरत नहीं पड़ती.

Also Read: बिहार: दरभंगा में रेलवे फाटक नहीं खोला तो गेटमैन पर चाकू से कर दिया हमला, पकड़ा गया हमलावर
दो घंटे के बाद रवाना हुई ट्रेन

इधर, आरपीएफ की टीम ने रेलयात्रियों को शांत करते हुए बोतलबंद पानी पिलाया. इसके बाद नये जेनेरेटर को मांगने के बाद एसी को चालू कराया गया. बाद में एसी चालू हो जाने पर करीब दो घंटे के बाद उक्त ट्रेन को गया रेलवे स्टेशन से रवाना किया गया.

Next Article

Exit mobile version